India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान द्वारा फैलाया जा रहा आतंकवाद अब उसके लिए घातक साबित हो रहा है। आतंकियों को पनाह देने की कीमत पूरा पाकिस्तान चुका रहा है। खुजदार में जीरो प्वाइंट के पास कराची-क्वेटा हाईवे पर सेना के काफिले को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) से निशाना बनाया गया, जिसमें 32 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
पाकिस्तान के दूरदराज के इलाकों से आतंकी घटनाओं की खबरें आना आम बात थी, लेकिन अब पाकिस्तान के बड़े शहरों में भी ऐसे हमले होने लगे हैं। जिसके बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
इस तरह हुआ विस्फोट
विस्फोटक को कराची-क्वेटा हाईवे के पास खड़ी कार में लगाया गया था और जब सेना का काफिला गुजर रहा था, तब उसमें विस्फोट हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस काफिले में सेना के 8 वाहन शामिल थे, जिसमें तीन वाहन सीधे तौर पर प्रभावित हुए, जिसमें कथित तौर पर सैन्यकर्मियों के परिवारों को ले जा रही एक बस भी शामिल है।
घटनाओं को छिपाने की कोशिश
अधिकारी इस सुरक्षा चूक को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। आंतरिक सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी कथित तौर पर कहानी बदलने की कोशिश में इस घटना को स्कूल बस पर हमले के तौर पर पेश कर रहे हैं।
पहले भी हो चुका है हमला
इसी कराची-क्वेटा हाईवे पर 21 मई को एक और हमला हो चुका है। बलूचिस्तान के खुजदार कस्बे के पास क्वेटा-कराची हाईवे पर बच्चों को ले जा रही आर्मी पब्लिक स्कूल की बस पर आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें ड्राइवर समेत पांच बच्चों की मौत हो गई थी। इन घटनाओं से पाकिस्तान की आम जनता में डर का माहौल है।
पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है। अब जब पाकिस्तान के अंदर ही आतंकी हमले बढ़ रहे हैं तो पाक सुरक्षा एजेंसियों की कमजोरियां सामने आ रही हैं।