India News (इंडिया न्यूज),Iran:कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने ईरान पर हैवी बॉम्बिंग करने की धमकी दी थी। जिसके जवाब में ईरान ने भी कहा था कि वो भी मिसाइल तैयार रखा है। हालाकि क्षेत्र में तनाव से जुझ रहे ईरान को देश में एक और बड़े समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से सरकार की निंद उड़ी हुई है वो समस्या सड़क हादसों से लगातार हो रही मौते हैं। बता दें महज  महज 17 दिनों में ईरान में सड़क हादसों से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। ये मौतें न तो किसी युद्ध का नतीजा हैं और न ही किसी आतंकी हमले का, बल्कि ये देश की खस्ताहाल सड़कों, लापरवाह ड्राइविंग और घटिया क्वालिटी के वाहनों का नतीजा हैं। ईरान के ट्रैफिक पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल तैमूर हुसैनी के मुताबिक 14 मार्च से 31 मार्च के बीच सड़क हादसों में 704 लोगों की मौत हुई है।

84,000 सड़क दुर्घटनाएं

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कुल 84,000 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 582 बेहद जानलेवा थीं। इसके अलावा 16,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान में हर साल नवरोज यानी ईरानी नववर्ष की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिससे सड़क हादसों में तेजी आती है। इस साल भी ऐसा ही हुआ, जब देश भर में 400 मिलियन से ज्यादा वाहनों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

करमान क्षेत्र में सबसे ज्यादा 65 मौतें

ईरान के करमान क्षेत्र में सबसे ज्यादा 65 मौतें दर्ज की गईं। इसके बाद फ़ार्स, खुरासान रज़ावी, खुज़स्तान और सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांतों में भी भीषण सड़क हादसे हुए। ट्रैफ़िक पुलिस के मुताबिक, करीब 50% हादसे ड्राइवरों की लापरवाही और सड़क पर ध्यान न देने की वजह से हुए। वहीं, अचानक लेन बदलने और वाहन पर नियंत्रण खोने जैसी गलतियों ने 15% से ज़्यादा हादसों को जन्म दिया।

सड़क हादसों के लिए कई कारक ज़िम्मेदार

विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान में सड़क हादसों के लिए कई कारक ज़िम्मेदार हैं। इनमें ख़राब सड़कें, पुराने और कमज़ोर वाहनों का इस्तेमाल, ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करना और यात्रा के दौरान थकान के कारण वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की लापरवाही शामिल हैं। हालांकि, सरकार ड्राइवरों की गलतियों को हादसों की मुख्य वजह बताती रही है, लेकिन ख़राब सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर और वाहनों की गुणवत्ता पर कम ध्यान दिया जाता है।

ट्रैफ़िक नियम

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हर साल नवरोज़ के मौके पर ईरान में सड़क हादसों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ता है। इसके बावजूद सरकार सड़क सुरक्षा उपायों में कोई ठोस बदलाव नहीं कर पाई है। यातायात विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगर ईरान में सड़कों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और वाहनों की तकनीकी स्थिति को मजबूत किया जाए तो इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। लेकिन जब तक इन बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, ईरान में सड़क दुर्घटनाएं जानलेवा बनी रहेंगी।

Petrol Diesel Price Today:पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों में हुआ बदलाव? जानें आपके शहर में क्या है भाव

धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार…वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, देख दंग रह गए देश भर के मुसलमान

‘आधार कार्ड लाओ, तभी …’, इस राज्य के दुकानदारों में डर का ऐसा माहौल, नीले ड्रम को लेकर लागू कर दिए ये बवाल नियम