India News (इंडिया न्यूज),Israel Lebanon War:लेबनान पर इजरायल की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। एक बार फिर इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बड़ा हमला किया है, जिसमें 10 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है। हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मलबे में और लोग दबे हुए हैं। मंत्रालय ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। साथ ही कहा गया है कि दमकलकर्मी बाराचिट शहर में एक नगरपालिका भवन में थे। यह हमला उस समय हुआ जब दमकलकर्मी बचाव अभियान पर जाने की तैयारी कर रहे थे।

हमास ने दागे रॉकेट

हमास ने रॉकेट दागे आपको बता दें कि इजरायल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने हमला किया था। आज इस हमले को एक साल हो गया है। इसी बीच आज के दिन एक बार फिर हमास की ओर से तेल अवीव और गाजा सीमा के पास रॉकेट दागे गए, जिससे मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे। इजरायली सेना ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हमास ने यह भी कहा कि उसने गाजा के अलग-अलग हिस्सों में इजरायली सेना पर हमले किए हैं। हमास लड़ रहा है

हमास की ओर से ये रॉकेट ऐसे समय में दागे गए हैं, जब देशवासियों ने सोमवार को इजरायल के इतिहास में सबसे घातक हमले के एक साल पूरे होने पर रैलियां निकालीं और शोक समारोह आयोजित किए। हमास ने सोमवार को फिर से रॉकेट दागे, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह अभी भी लड़ रहा है। उसने तेल अवीव और गाजा सीमा के पास रॉकेट दागे, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

खालिस्तान समर्थक ये देश भारत से रिश्ते सुधारने की कर रहा है कोशिश, मंत्री ने दिया ये बयान