India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: भारत के पांच राफेल मार गिराने का झूठ फैला रहे पाकिस्तान की पोल खुल गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से शाहबाज शरीफ सरकार का झूठ पूरी दुनिया के सामने आ गया है। जब ख्वाजा आसिफ से राफेल मार गिराने का सबूत मांगा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब सोशल मीडिया पर है। उनके जवाब से पत्रकार भी हैरान रह गए कि आखिर किसी देश का रक्षा मंत्री इतना गैरजिम्मेदाराना जवाब कैसे दे सकता है।
हार छिपाने के लिए झूठ फैला रही है कि पाक वायुसेना
ख्वाजा आसिफ ने ये बात सीएनएन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है। 6-7 मई की बीच की रात भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया, जहां आतंकी कैंप मौजूद थे। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी। भारत के इस हमले से पाकिस्तान बेदम हो गया है और अब शाहबाज शरीफ सरकार अपनी हार छिपाने के लिए झूठ फैला रही है कि पाक वायुसेना ने भारत के 5 राफेल मार गिराए। हालांकि, उनके इस झूठ की पोल खुल गई है।
सीएनएन शो में एंकर ने ख्वाजा आसिफ से पूछा, ‘पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के 5 जेट मार गिराए हैं। भारत का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है, तो क्या आप मुझे इस बारे में और जानकारी दे सकते हैं, क्योंकि आपके सेना के प्रवक्ता धमकी दे रहे हैं कि हमले का जवाब आना बाकी है। पाकिस्तान का यह बहुत गंभीर आरोप है कि 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया, तो इसका सबूत कहां है?’
ख्वाजा आसिफ का बचकाना बयान
जब ख्वाजा आसिफ ने बीच में बोलने की कोशिश की तो एंकर ने उनसे कहा- ‘रुको, मैं अपना सवाल पूरा करता हूं।’ सवाल पूरा होने के बाद ख्वाजा आसिफ ने जवाब दिया और कहा, ‘यह सब सोशल मीडिया पर है कि भारत के विमान मार गिराए गए। यह सिर्फ पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि भारत के सोशल मीडिया पर भी मौजूद है कि हमने तीन विमान मार गिराए और वे भारतीय इलाकों में गिरे, यह सब सोशल मीडिया पर है।’
ख्वाजा आसिफ के इस जवाब पर एंकर ने उनसे कहा कि वह सोशल मीडिया पर मौजूद कंटेंट के बारे में बात नहीं कर रही हैं, बल्कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से पूछ रही हैं। जब भी एंकर ने बार-बार सबूतों के बारे में पूछा तो ख्वाजा आसिफ हांफने लगे और उनके पास कोई जवाब नहीं था।