India News (इंडिया न्यूज), India Strikes In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के शीर्ष नेता बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने संसद में कहा कि भारत इन दिनों अलग-थलग पड़ गया है और दुनिया के सभी देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि भारत और इजरायल इस्लाम के दुश्मन हैं।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि सभी इस्लामिक देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और दुनिया के दूसरे देश भी उसका समर्थन कर रहे हैं। सिर्फ इजरायल ही भारत के साथ खड़ा नजर आ रहा है क्योंकि भारत और इजरायल की मंशा एक जैसी है। ये दोनों ही देश इस्लाम के दुश्मन हैं।

‘दुनिया के सभी देश पाकिस्तान के साथ’

संसद में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुझे लगता है कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जिसके साथ हमारे अच्छे संबंध होने चाहिए और हमारे नहीं हैं। हम खाड़ी और अरब खाड़ी में अपने भाइयों के संपर्क में हैं। ईरान के विदेश मंत्री दो दिन पहले यहां आए थे। हमने उनसे पूरे दिन चर्चा की। इसी तरह हमारे विदेश मंत्री भी यूएई, सऊदी अरब और कतर से रोजाना बात कर रहे हैं। हम चीन से भी रोजाना बात कर रहे हैं और हमारा यूएन मिशन सुरक्षा परिषद में बहुत सक्रिय है और भारत को बहुत प्रभावी तरीके से जवाब दे रहा है। इन प्रयासों को तेज करने और प्रभावी बनाने की जरूरत है।”

आखिर क्या है टेरिटोरियल आर्मी, भारत-पाक टेंशन के बीच धोनी और सचिन जैसी कई हस्तियों को कभी भी आ सकता है कॉल!

‘सिर्फ इजरायल ही भारत के साथ खड़ा है’

उन्होंने कहा, “अभी तक सिर्फ एक या दो देशों ने ही भारत का साथ दिया है। बाकी दुनिया इस मामले में तटस्थ है और हमारे कुछ दोस्त इस समय स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। तुर्की, चीन और अजरबैजान खुलकर पाकिस्तान का साथ देने के लिए आगे आए हैं, लेकिन इस समय सिर्फ इजरायल ही भारत के साथ है। इजरायल का उसके साथ खड़ा होना स्वाभाविक है। ये दोनों ही दुश्मन हैं। इस्लाम के दुश्मन। मुसलमानों के प्रति अपनी इस्लामी दुश्मनी और मुस्लिम राज्यों के प्रति दुश्मनी में वे एकजुट हैं।”

पानीपत जिले में बजा सायरन, रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ‘ब्लैक आउट’ के आदेश, अवहेलना करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई