India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor:जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार सहयोगी मारे गए, बीबीसी उर्दू ने रिपोर्ट किया। भारत ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया। बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए दो महत्वपूर्ण हमलों में से एक था, जो पहलगाम नरसंहार के बाद भारत की प्रतिक्रिया थी जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे।

अजहर बोला- मैं भी मर जाता

परिवार के खत्म होने पर मसूद अजहर रोया है. उसने बयान जारी कर कहा है कि मैं भी मर जाता. दरअसल, भारत के हमले में उसके भाई, बहन समेत पूरा परिवार खत्म हो गया है.

भारत ने 25 मिनट में 21 ठिकानों पर किया हमला

कर्नल सोफिया कुरैशी ने पीसी में ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पर रात 1:05 बजे हमला किया गया। इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर हमला किया गया। यह ऑपरेशन रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चला। खुफिया जानकारी के आधार पर टारगेट पर हमला किया गया। आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर हमला किया गया। हमले पाकिस्तान और पीओके दोनों जगह किए गए। हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया। सबसे पहले सवाई नाला कैंप को निशाना बनाया गया। हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया। 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया। पाकिस्तान में जिस जगह हमला किया गया, वह सियालकोट है। यहां सरजाल कैंप पर हमला किया गया। यहां हिजबुल का कैंप था।

जिस सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का मिट्टी में मिला दिया वजूद, आखिर क्यों इंडियन कल्चर में माना जाता है बहुत खास, इस ऑपेरशन से क्या है इसका कनेक्शन?

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिसकी वजह से कांप रहा पाकिस्तान, मतलब जान चौड़ा हो जाएगा आपका सीना