India News (इंडिया न्यूज)Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकियों से गहरे रिश्ते एक बार फिर उजागर हुए। बिलाल आतंकी कैंप के सरगना याकूब मुगल के जनाजे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। याकूब मुगल भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारा गया। इतना ही नहीं एक और लश्कर आतंकी अब्दुल रउफ के जनाजे में पाक सेना के अधिकारी सम्मिलित हुए।
याकूब मुगल और अब्दुल रउफ के अंतिम विदाई में आईएसआई और पुलिस अधिकारियों के शामिल होने की घटना साबित करती है कि पाकिस्तानी सरकार खुलेआम आतंकवाद का समर्थन कर रही है।
देखें Video
Operation Sindoor को लेकर चीन ने ऐसा क्या कह दिया जिसे सदमे मे आ गए शाहबाज शरीफ?
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया
आपको बता दें कि पहलगाम हत्याकांड के जवाब में भारत ने मंगलवार-बुधवार (6-7 मई 2025) की रात पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें जम्मू-कश्मीर के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया। जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने दावा किया कि इस हमले में उसकी बड़ी बहन और उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए।