India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लिए गए कड़े फैसलों से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तान की हरकतों से साफ लग रहा है कि, पाकिस्तान डरा हुआ है। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि, आखिर भारत क्या करेगा? भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखकर पाकिस्तान घबराहट में हर घोषणा आधी रात को कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार रात बड़ा फैसला लेते हुए संसद का आपातकालीन सत्र बुलाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का यह आपातकालीन सत्र सोमवार शाम 5 बजे बुलाया गया है।
पाकिस्तानी सरकार ने अपने बयान में ये कहा?
संसद का आपातकालीन सत्र बुलाने पर पाकिस्तानी सरकार ने अपना आधिकारिक बयान भी जारी किया है। जिसके मुताबिक, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है।’ अब इस आपातकालीन सत्र के जरिए पाकिस्तान अपने नागरिकों को गुमराह करेगा और भारत के खिलाफ जहर उगलेगा।
पहले भी लिया था ये फैसला
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान ने पहली बार ऐसा नहीं किया है, बल्कि पहले भी ऐसे कदम उठाए हैं। इससे पहले भारत की सैन्य तैयारियों से डरे पाकिस्तान ने रातों-रात अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था। इस नियुक्ति का औपचारिक आदेश भी रात में ही जारी कर दिया गया। असीम मलिक ने पिछले साल सितंबर में आईएसआई प्रमुख का पद संभाला था।
पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने रात में की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने रात 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जिससे संकेत मिलता है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है। हालांकि, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 30 अप्रैल को हुई थी और पाकिस्तानी मंत्री का दावा बेबुनियाद निकला। लेकिन आधी रात को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पाकिस्तान का डर जरूर दिखा।