India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार हरकत में आ गई है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने सिंधु जल संधि खत्म करने का फैसला किया है, वहीं दूसरी तरफ उसने पाकिस्तानी राजनयिकों को 7 दिन के अंदर देश छोड़ने को कहा है। इस कदम से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने सीसीएस की बैठक बुलाई है, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान में मचा हड़कंप

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार के फैसले से पड़ोसी देश में हड़कंप मच गया है। उनके नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि आगे कैसे बढ़ा जाए और इसीलिए वे धमकियां देने पर उतर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने हमले के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को सभी दलों की बैठक बुलाई है। भारत के एक्शन के बीच पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद के एक पुराने वीडियो के जरिए भारत को नई धमकी दी है। पानी रुकेगा तो नदी में खून बहेगा। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने हाफिज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

‘भारत सरकार को मेरे…’पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर के पति ने हिन्दुस्तानी हुकूमत से कही ये बात, सुन दंग रह गया सचिन

केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद के हालात, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। जिसमें सभी दलों के नेता हिस्सा लेंगे। सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे। वह राजनीतिक नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए घोषित कदमों की जानकारी देंगे।

‘कब आएगा मेरे जिगर का टुकड़ा’, आतंकियों की गोलियों से मरे नीरज का शव देख चीख पड़ी मां, आगबबूला हुआ पूरा जयपुर