India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने जिस बेरहमी से 26 पर्यटकों की जान ली उसने देशवासियों के मन में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश भर दिया है। इस हमले के बाद कल हुए सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों से घबराए पाकिस्तान ने अब अरब सागर में अपने नौसैनिक जहाज से फायरिंग एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। अंतराष्ट्रीय मेरीटाइम एजेंसी यूकेएमटीओ को पाकिस्तान ने बताया है कि वह उत्तरी अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास करने जा रहा है।
क्या करने जा रहा पाकिस्तान?
यह एक्सरसाइज एक दिन की होगी जो कि 24 अप्रैल की सुबह से 25 अप्रैल की शाम 4 बजे तक चलेगी। इस एक्सरसाइज में पाकिस्तान युद्धपोत मिसाइल दागने की प्रैक्टिस करेगा। पहलगाम हमले के बाद भारत की सभी सेनाएं अलर्ट पर हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय नौसेना की सक्रियता से पाकिस्तान बेहद डरा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम में हुए हमले पर कहा कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई ताल्लुक नहीं है। साथ हीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस हमले में हुए जान माल की हानि पर चिंता व्यक्त की लेकिन इसे आतंकी कृत्य बताने या निंदा करने परहेज किया।
पीएम शहबाज ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम सुरक्षा बैठक की। इसके कुछ घंटे के बाद ही पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री ने लिखा, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत सरकार के बयान के जवाब में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक करेंगे।”
रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
रूह कंपा देने वाली हमले के एक दिन बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत जल्द ही कार्रवाई करेगा। दिल्ली के अर्जन सिंह ‘मेमोरियल लेक्चर कार्यक्रम’ में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हर जरूरी कदम उठाएगा। जो लोग इस हमले के पीछे है, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।