India News (इंडिया न्यूज), Hamas Link In Pahalgam Terror Attack : मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को पाक समर्थित आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 26 निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया है। लेकिन इस आतंकी हमले में जो बड़ी बात सामने आ रही है वो है इसका हमास लिंक। असल में यह हमला इजरायल में हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को किए गए अटैक की याद दिलाता है, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे।

उस दौरान हमास के लड़ाकों ने वहां पर चल रहे यह हमला इजरायल में हमास की ओर से 7 अक्टूबर 2023 को किए गए अटैक की याद दिलाता है, जिसमें 1200 लोगों। पहलगाम में भी लगभग ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकी सिर्फ धर्म पूछ रहे थे और लोगों को गोली मार दे रहे थे।

पहलगाम आतंकी हमले के पीछे किसका हाथ?

पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा पोषित संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। खबरों के मुताबिक 2 महीने पहले 5 फरवरी को लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद ने हमास के कमांडर्स को PoK के रावलकोट में बुलाया था। इसके अलावा हमास के लोगों ने 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडैरिटी डे के दिन अल अक्सा फ्लड डे सेलिब्रेट किया था।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 हमले को अल अक्सा फ्लड नाम था। हालांकि, हमले के महज कुछ दिन पहले ही एक बार फिर से POK में हमास के कमांडर को देखा गया था, जहां पर वे जैश ए मोहम्मद के बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे थे। इसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम पर आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला कर दिया।

एनआईए करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। मंगलवार को पहलगाम हिल स्टेशन पर हुए हमले में दो विदेशियों समेत 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए थे। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा की गई है। वहीं, दिल्ली में एक के बाद एक उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं।

‘शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा अल्लाह तुम्हें लंबी उम्र दे…’ पहलगाम आतंकी हमले से जश्न में डूबा ये भारतीय शख्स, बाकायदा पोस्ट कर पाकिस्तान को किया धन्यवाद