India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam terror attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब इस बात के पुख्ता सबूत सामने आए हैं कि इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर है। इतना ही नहीं, इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 से 5 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के ये अधिकारी इस आतंकी हमले में सीधे तौर पर शामिल थे। यह जानकारी किसी गुप्त सूत्र ने नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तानी सेना में काम कर चुके एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी और योजना से अंजाम दिया गया था।
चुनावी आई वॉश कर रहे हैं…तेज प्रताप की पत्नी के समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह, लालू यादव को भयंकर सुनाया!
आदिल राजा का बड़ा खुलासा
पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से पाकिस्तानी सेना आतंकियों को समर्थन देती है और अपने आकाओं के जरिए भारतीय कश्मीर में खून-खराबा फैलाने के लिए हमले करवाती है। आदिल राजा के इस बयान से अब यह साफ हो गया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ था और इस हमले का मास्टरमाइंड खुद पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर था। आदिल राजा के मुताबिक इस हमले में सेना प्रमुख पूरी तरह से शामिल थे।
आसिम मुनीर ने ऐसा क्यों किया?
मेजर आदिल राजा ने बताया कि उन्हें पता है कि यह काम आईएसआई के किन अफसरों ने किया है, लेकिन ये लोग इसे मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि असीम मुनीर ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए खास प्लान बनाया था। भारत से मिली हार के बाद असीम मुनीर काफी परेशान था और अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ बड़ा करना चाहता था। मेजर आदिल राजा ने यह भी बताया कि हाल ही में असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट भी किया गया है।
साजिश में कौन कौन था शामिल, जानें
पहलगाम आतंकी हमले में मेजर आदिल राजा ने दो और नाम बताए। पहला नाम है DG ISI मोहम्मद आसिम मलिक। दूसरा नाम है पाकिस्तानी आर्मी अफसर मोहम्मद शहाब असलम। मोहम्मद शहाब असलम का इस हमले में सबसे ज्यादा सीधे तौर पर रोल था। वह आतंकवादियों से सीधे संपर्क में था और हमले की योजना में शामिल था।