India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack:पहलगाम में आतंकी हमला पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के आदेश पर हुआ था। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आदिल राजा ने किया है। आदिल राजा ने पाकिस्तान के खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि असीम ने जानबूझकर पहलगाम में हमला करवाया है ताकि उसके खिलाफ चल रहे मामले को खत्म किया जा सके। आदिल राजा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं और ह्यूमन राइट्स वॉच के लिए काम करते हैं।
‘पहले विदेशी पाकिस्तानियों को बुलाकर भड़काऊ बयान दिए’
आदिल राजा ने कहा कि जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं तो लोग मुझे भारतीयों का एजेंट कहेंगे, लेकिन सच यह है कि पहलगाम में हमला मुनीर के आदेश पर हुआ था। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड यह बात कही है।आदिल के मुताबिक, मुनीर ने पहले विदेशी पाकिस्तानियों को बुलाकर भड़काऊ बयान दिए और फिर इस तरह का हमला करवाया। मुनीर की गलती का खामियाजा पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। शाहबाज को तुरंत मुनीर को हटाना चाहिए वरना मामला और बिगड़ जाएगा।इमरान खान की पार्टी के समर्थक आदिल राजा के इस पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं। इमरान समर्थकों का कहना है कि अगर मुनीर को हटाकर खान को वापस लाया जाए, तभी पाकिस्तान के हालात सुधर सकते हैं।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं आदिल
पेशावर के मूल निवासी आदिल राजा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इस्लामाबाद के कायदे आजम विश्वविद्यालय से की है। आदिल 17 साल से पाकिस्तान की पत्रकारिता में सक्रिय हैं। फिलहाल वह सोल्जर्स की सुनो नाम से ब्लॉग चलाते हैं।सोशल मीडिया पर आदिल के 16 लाख फॉलोअर्स हैं। पीपीपी प्रमुख और सरकार में सहयोगी बिलावल भुट्टो जरदारी भी आदिल को फॉलो करते हैं। आदिल अक्सर इमरान खान के लिए लिखते हैं। आदिल की गिनती पाकिस्तान के उन पत्रकारों में होती है, जो लगातार सेना और सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं।
भारत में गुस्सा
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में द रेजिडेंट फ्रंट के आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से भारत में गुस्सा है। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान में रेजिडेंट फ्रंट की स्थापना 2019 में हुई थी। टीआरएफ को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से फंड मिलता है। पाकिस्तान टीआरएफ के आका को पनाह भी देता है। यही वजह है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई की है।
पहलगाम को लेकर अगर पुलिस को ये बता दिया, तो हो जाएंगे मालामाल, सरकार खुद खोलकर रख देगी खजाना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने किए 5 बडे़ फैसले, घुटनों पर आ जाएगा पाकिस्तान