India News (इंडिया न्यूज), Pak Army Chief Asim Munir: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर 6-7 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इन ठिकानों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 900 आतंकी ठिकाने थे। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है, जिस पर जानकारी देने के लिए भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि सेना के पास ठिकानों के बारे में विश्वसनीय जानकारी थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया और 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश भी यहीं रची गई थी। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई भी नागरिक निशाना न बने। सिर्फ आतंकी संगठनों को ही निशाना बनाया गया।
54 साल बाद भारत की इन 3 सेनाओं ने पाक से लिया बदला, ऑपरेशन सिंदूर से घर में घुसकर मारे आतंकी
कहां हैं असीम मुनीर?
पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल था। इस बीच 6-7 मई की दरमियानी रात को भारत ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला कर दिया। इस हमले में 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन इतने बड़े ऑपरेशन के बाद भी पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का बयान सामने नहीं आया है।
5 मई को आखिरी बार दिया था बयान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार (5 मई) को कहा कि उनका देश अपनी प्रतिष्ठा और लोगों के कल्याण की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देगा। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी जीएचक्यू में 15वीं राष्ट्रीय कार्यशाला बलूचिस्तान के प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान की। असीम मुनीर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इसके पीछे मुख्य वजह पहलगाम आतंकी हमला है, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका सामने आई है। इसे लेकर युद्ध की संभावना भी जताई जा रही है।