India News (इंडिया न्यूज), Pak Army Chief Asim Munir : पाकिस्तानी सेना का इतिहास रहा है कि उसने हर मौके पर सिर्फ भारत के खिलाफ साजिश ही की है। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब दुनिया भर के मुसलमान भाईचारे का पर्व बकरीद मना रहे थे, उस वक्त पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अपने फायदे के लिए इसका भी राजनीतिकरण कर रहे थे और भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे।
असल में बकरीद के अवसर पर आसिम मुनीर ने नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया। मौलाना मुनीर ने सैनिकों से मुलाकात कर कश्मीर मुद्दे को हवा दी।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की – मुनीर
हर बार की तरह इस बार भी मुनीर अपने मुंह मियां मिट्ठू होते हुए नजर आए। पाक सेना की मीडिया शाखा ISPR की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मुनीर ने LoC पर तैनात अपने सैनिकों को ईद की बधाई दी और उनकी मनोबल और सतर्कता की तारीफ की। हालिया सीमा पर हुई झड़पों का जिक्र किया और दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
झूठ बोलना सीखना हो तो कोई पाक सेना प्रमुख से सीखे अपने सेनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की है।
फिर किया कश्मीर का राजनीतिकरण
इस अवसर पर जनरल मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के न्यायोचित संघर्ष का समर्थन करता रहेगा और इस मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और वहां के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने ईद जैसे त्यौहार पर कश्मीर का राजनीतिकरण किया हो। जब भी पाकिस्तान आंतरिक संकट, वैश्विक दबाव या आर्थिक समस्याओं का सामना करता है, तो वह दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर का इस्तेमाल करता है।
ऑपरेशन सिंदूर से दहल गया था PAK
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को पीओके और पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। चार दिनों तक सीमा पर तनाव और सैन्य झड़पें होती रहीं, जिसके बाद 10 मई को डीजीएमओ स्तर की बातचीत में तनाव कम करने पर सहमति बनी थी।