India News (इंडिया न्यूज), Pak Defence Minister Khawaja Asif: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तानी मंत्रियों को अपने घर में भी बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी सांसद जरताज गुल ने संसद में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को बेइज्जत किया। उन्होंने इस लहजे में कहा कि पूरी पाकिस्तानी सरकार शर्मा गई होगी। उन्होंने पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए कहा कि, अगर उन्हें अंग्रेजी नहीं आती तो वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर क्यों बोलते हैं? वो अपने ही देश का मजाक उड़ाते हैं, ऐसा करके वो भारत और मोदी की मदद कर रहे हैं।
जरताज गुल ने क्या कहा?
गुल ने कहा कि हमारे रक्षा मंत्री (ख्वाजा आसिफ) गैरजिम्मेदार हैं, वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर देश को शर्मसार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, गुल ने संसद के फ्लोर पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को ट्रोल तक कह दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वो क्या कह रहे हैं। जरताज गुल ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को संसद में आकर जवाब देना चाहिए कि सरकार क्या कर रही है।
पाकिस्तान से सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तानी सांसद का ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हैं। ऐसे में पाकिस्तान सरकार खुद अपने नेताओं के बयानों के कारण मुश्किलों का सामना करती नजर आ रही है। इस बीच ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने साफ तौर पर कहा है कि इस्लामाबाद के पास भारत के साथ पूर्ण युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘365 न्यूज’ से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘पिछले चार दिनों में भारत द्वारा अपनाई गई आक्रामक कार्रवाइयों के कारण हमें इस विकल्प (युद्ध) के अलावा कोई और उपलब्ध रास्ता नहीं दिखता है। हमने तनाव कम करने की कोशिश की है, लेकिन अब ऐसा होने की संभावना बहुत कम है। हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा।’