India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Ceasefire : भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अभी तक कई दावे हो चुके हैं। सबसे पहले ट्रंप सामने आए थे और कहा था कि उनकी वजह से दोनों देशों के बीच जंग रुक गई, लेकिन बाद में भारत ने साफ कर दिया कि युद्धविराम की बात सबसे पहले पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ उठाई गई। भारतीय सेना की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान की अपील पर गौर करते हुए हमने ये फैसला लिया।

अब इसको लेकर पाकिस्तान के पत्रकार मोईद पीरजादा का बड़ा बयान सामने आया है। पीरजादा ने सीजफायर पर अपने ही देश को आईना दिखाया है और कहा है कि इस वक्त भारत में लोगों के अंदर बहुत ज्यादा गुस्सा है।

भारत में ट्रंप को लेकर गुस्सा

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए पीरजादा ने भारतीय रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी के हवाले से कहा कि उनका मानना ​​है कि या तो पीएम मोदी को यह युद्ध शुरू नहीं करना चाहिए था, उन्हें इससे अलग तरीके से निपटना चाहिए था और जब युद्ध शुरू हुआ तो उसे अपने हिसाब से खत्म कर देना चाहिए था।

मोईद पीरजादा ने कहा कि भारत में लोग इस युद्ध विराम को लेकर काफी गुस्से में हैं। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा डोनाल्ड ट्रंप से नाराज हैं कि अगर हमें नहीं रोका जाता और हमने 2-3 दिन में हमला कर दिया होता तो पाकिस्तान को होश आ जाता।

और स्ट्राइक होती तो खत्म हो जाता पाकिस्तान…

मोईद पीरजादा ने आगे बताया कि, मैं खुद भी देख रहा हूं कि जिस तरह की एयर स्ट्राइक भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर की हैं, अगर वो और 48 घंटे (6-8 घंटे के अंदर) स्ट्राइक करते रहते तो पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हो जाता। इंडिया की ब्रह्मोस मिसाइल से अगर बमबारी होती तो पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता।

‘ट्रंप ने PAK को बचा लिया’

पीरजादा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, डोनाल्ड ट्रंप ने हमें (PAK) बचा लिया। उसने आगे कहा कि पाकिस्तान के नेताओं को समझना चाहिए कि बार-बार हमें अमेरिका नहीं बचाने आएगा और न्यूक्लियर धमकी से भी हमेशा काम नहीं चलने वाला।

रूस-यूक्रेन की खत्म हो जाएगी जंग! पहले पुतिन, फिर जेलेंस्की से इस दिन बात करेंगे Trump,पोस्ट कर दी जानकारी

Bangladesh:मोहम्मद यूनुस को मिली चेतावनी, कहा गया तुरंत करें ये काम…नहीं तो होगा शेख हसीना जैसा हाल