India News(इंडिया न्यूज), Pakistan Actor’s Son Confession: ARY न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि मशहूर पाकिस्तानी एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की बात कबूल की है। फिलहाल साहिर हसन मुस्तफा आमिर की हत्या मामले में संलिप्तता के चलते पुलिस रिमांड पर है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के शहर कराची में मुस्तफा आमिर की हत्या के बाद पुलिस ने ड्रग्स के धंधे पर कार्रवाई करते हुए साहिर हसन को हिरासत में लिया था।
13 साल से गांजा की है लत
ARY न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि साहिर ने ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल होने की बात कबूल की है। इसके अलावा उसने इस धंधे में शामिल कई बड़े बिजनेसमैन और राजनेताओं समेत कई लोगों के नाम भी बताए हैं। आरोपी ने कथित तौर पर अपने पिता के मैनेजर के बैंक खाते से ड्रग्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात भी कबूल की है। उसने बताया कि वह पिछले 5 साल से मॉडलिंग कर रहा है और 13 साल से गांजे की लत में है।
Delhi Cyber Crime: ‘राहुल शर्मा फ्रॉम यूट्यूब’ बनकर करता था ब्लैकमेल, साइबर सेल के ऐसे चढ़ा हत्थे
कैसे करता था ड्रग तस्करी
साहिर ने बताया कि वह 2 साल से गांजा बेच रहा था और स्नैपचैट के जरिए पूरे ड्रग कारोबार को संचालित कर रहा था। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, सूत्रों ने पुलिस जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि साहिर बाजिल और याह्या नाम के लोगों से ड्रग्स मंगवाता था और कूरियर कंपनियों के जरिए लाखों की ड्रग्स की तस्करी करता था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह हर हफ्ते करीब 4 से 5 लाख पाकिस्तानी रुपये का भुगतान करता था और महीने में दो बार एक किलोग्राम से ज्यादा वजन का गांजा खरीदता था। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, उसने यह भी कबूल किया है कि वह एक ग्राम गांजा 10 हजार पाकिस्तानी रुपये में बेचता था और इसे मापने के लिए डिजिटल तराजू का इस्तेमाल करता था।
पूछताछ के दौरान सामने आई सच्चाई
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, गुरुवार (20 फरवरी) को पुलिस ने दावा किया कि संदिग्ध अरमघन ने पूछताछ के दौरान मुस्तफा आमिर की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अरमघन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
रीवा में बड़ा हादसा, SUV के ट्रक से टकराने से महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत