India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Afghanistan Conflict :अफगानिस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर पर इस वक्त जंग जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद तालिबान ने भी जवाबी कारवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के पोस्ट पर हमला किया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। वहीं तालिबान लड़ाकों ने दो पोस्ट पर भी कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेनाएं बॉर्डर पर तो एक दूसरे पर वार कर ही रही है। वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों ने एक दूसरे के देश में मौजूद अपने आतंकवादी संगठनों को भी एक्टिव कर दिया है जिसके चलते दोनों देशों के अंदर जमकर आत्मघाती हमलों की वारदात हो रही हैं।

मुझे माफ कर दीजिए…जाने दुनिया के सबसे खतरनाक नेता पुतिन ने किससे और क्यों मांगी माफी, US और भारत हुए हैरान

आंतरिक मंत्रालय के पास हुआ धमाका

पाकिस्तान के साथ खुनी संघर्ष के बीच शनिवार को तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 10 से ज्यादा तालिबान लड़ाके मारे गए है। इस हमले की जिम्मेदारी नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट आफ अफगानिस्तान ने ली है। इसके अलावा आंतरिक मंत्रालय के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस के आतंकवादी भी इसमें शामिल थे।

तीन सैनिक शिविरों पर आत्मघाती हमले

अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी बीते छह-आठ घंटों के दौरान पाकिस्तान सेना की तीन सैनिक शिविरों पर आत्मघाती हमले हुए हैं। हमला टोंक स्थित सैनिक शिविर पर हुआ, जिसमें 100 किलो से ज्यादा भारी विस्फोटक से भरी कार को सैन्य शिविर के गेट के पास उड़ा दिया गया। इस हमले में तीन सैनिक मारे गए जबकि 19 से ज्यादा सैनिक घायल हुए। हमले के पीछे तहरीके तालिबान पाकिस्तान संगठन का हाथ बताया जा रहा है। दूसरी तरफ दो अन्य सैन्य शिविरों में हुए हमले में एक दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में करने वाले हैं बड़ा खेला, सहयोगी दल उतरे विरोध में, शेख हसीना की दुश्मन ने भी खोला मोर्चा