India News (इंडिया न्यूज), Global Passport Index: विश्व पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंकिंग इस साल पांच पायदान गिरकर 85 पर आ गई है, जबकि सिंगापुर लगातार दूसरे साल शीर्ष पर है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये आंकड़े नागरिकता परामर्श फर्म हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा बुधवार (8 जनवरी 2025) को जारी हेनले पासपोर्ट सूचकांक से लिए गए हैं। इसकी वेबसाइट के अनुसार, सूचकांक में 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग यात्रा गंतव्य शामिल हैं। बता दें कि, वर्ष 2025 के सूचकांक के अनुसार भारत 85वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः 103वें (2024 में 101वें) और 100वें (2024 में 97वें) स्थान पर हैं।
चीन की रैंकिंग
वर्ष 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंकिंग वैश्विक स्तर पर 80वीं थी। कंपनी की वेबसाइट पर 2006 से 2025 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2021 में भारत की सबसे निचली रैंक 90वीं थी, जबकि सबसे अच्छी रैंक 2006 में थी, जब देश 71वें स्थान पर था।तो वहीं अगर हम अमेरिका और चीन जैसे ताकतवर देशों की बात करें तो अमेरिका की रैंकिंग 2025 में नौवीं होगी, जो 2024 में सातवें स्थान पर थी। जबकि चीन की रैंकिंग 2024 में 62वें स्थान से बढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गई है। जापान इस साल दूसरे नंबर पर है, जबकि 2018-2023 तक यह शीर्ष स्थान पर था। 2024 में जापान और सिंगापुर दोनों शीर्ष रैंक साझा करेंगे।
रैंकिंग में नीचे आने वाला दूसरा बड़ा देश
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 2015 से 2025 के बीच रैंकिंग में नीचे आने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश अमेरिका है। वेनेजुएला दूसरे स्थान से सात पायदान नीचे गिरकर नौवें स्थान पर आ गया है। रैंकिंग में नीचे आने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश वानुअतु है। अगर हम इसकी रैंकिंग की बात करें तो ये 48वें स्थान से छह पायदान लुढ़ककर 54वें स्थान पर आ गया है। इसके बाद ब्रिटिश पासपोर्ट का स्थान है, जो 2015 में सूचकांक में शीर्ष पर था, लेकिन अब पांचवें स्थान पर है। रैंकिंग में नीचे आने वाले शीर्ष पांच देशों की सूची में कनाडा भी शामिल है, जो पिछले एक दशक में चौथे स्थान से गिरकर सातवें स्थान पर आ गया है।
‘ऑइकन कल्चर की वजह से…’ विराट और रोहित पर यह क्या बोल गए संजय मांजरेकर! सचिन और सहवाग को भी घसीटा