India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Bangladesh Plotting Against India: भारत से दुश्मनी के चक्कर में दो धूर्त पड़ोसी देश एक हो गए हैं। पाकिस्तान को तो भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ऐसा सबक सिखाया जो दशकों तक याद रहेगा। ताकत में तो भारत से जीतना नामुमकिन है इसलिए अब पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ मिलकर साजिश करने पर उतर आया है। दोनों देशों के बीच 5 दिनों तक एक भयंकर प्लानिंग चली है। इस प्लानिंग की सारी डिटेल सामने आ गई है, जिसमें भारत के साथ-साथ पीएम मोदी के खास दोस्त के खिलाफ साजिश की भी बू आ रही है।
Pakistan-Bangladesh के बीच क्या हुई खुसुर-पुसुर?
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के नेशनल रेडियो और दूरसंचार निगम (एनआरटीसी) के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जनरल अजमत शब्बीर, बांग्लादेश पहुंचे थे। उन्होंने अपनी 5 दिवसीय इस यात्रा के दौरान जमकर मीटिंग्स कीं। इस दौरान दोनों देशों की सरकारों के बीच में खूब खुसुर-पुसुर चली, जिसकी डीटेल्स सामने आई हैं। इन मीटिंग्स में मोबाइल फोन निगरानी, इंटरसेप्शन और सोशल मीडिया निगरानी जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई, दावा किया जा रहा है कि इसके बाद दोनों देशों के बीच वेब इंटेलीजेंस पर बड़ी डील हो सकती है।
सारी प्लानिंग आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजमत शब्बीर ने बांग्लादेशी अधिकारियों को मोबाइल फोन इंटरसेप्शन, साइबर स्पेस वॉर ट्रेनिंग और वेब विशेषज्ञता साझा करने के लिए मना लिया है और अब बांग्लादेश की ओर से BTRC और NTMC की टीम पाकिस्तान जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश का NTMC खुफिया निगरानी का काम करता है, जिसकी टीम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के हरिपुर स्थित NRTC का दौरा करेगी। NRTC पाकिस्तान सरकार का रक्षा उत्पादन संगठन है, जो सैन्य रेडियो, फ्रीक्वेंसी जैमिंग, सीमा सुरक्षा निगरानी प्रणाली, एंटी-ड्रोन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉर, रोबोटिक्स, एआई और साइबर सुरक्षा से संबंधित तकनीक के लिए काम करता है। यानी अब बांग्लादेश और पाकिस्तान खुफिया निगरानी से जुड़ी कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं।
भारत के पड़ोस में क्या करवाना चाहता है चीन? शुरू कर दिया अपना खेल, मचा हंगामा
PM Modi के दोस्त के खिलाफ साजिश?
बता दें कि बांग्लादेश का एनटीएमसी अब तक इजरायली आपूर्तिकर्ता पासिटोरा से व्हीकल-माउंटेड निगरानी टूल स्पीयरहेड सिस्टम खरीदता था लेकिन अब ब्रिगेडियर जनरल शब्बीर की राष्ट्रीय सुरक्षा और निगरानी तकनीक के लिए इजरायल को लात मारकर पाकिस्तान को चुनने के लिए बांग्लादेश को पटा रहे हैं। इजरायल, भारत का दोस्त देश है। बेंजामिन नेतन्याहू, पीएम मोदी की तारीफें करते भी दिखाई दिए हैं।