India News (इंडिया न्यूज), Pakistan-Bangladesh Relationship : भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर नई साजिश रच रहे हैं। एक समय पर दुश्मन देश समझने वाला पाकिस्तान आज बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों को बुलाकर उनकी खातिरदारी की जा रही है। बता दें कि बांग्लादेश फौज के लेफ्टिनेंट जनरल एस. एम. कमरुल हसन अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान की यात्रा पर हैं। जहां एक तरफ पाकिस्तान की जनता खाने को तरस रही है, तो वहीं देश की सेना के प्रमुख असीम मुनीर के निर्देश पर बांग्लादेशी फौज के इस प्रतिनिधिमंडल को हर तरह की फाइव स्टार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यहीं नहीं बांग्लादेशी सेना को उनकी कथित बहादुरियों और कारनामों के लिए जो संभवत उन्होंने कभी किया ही नहीं, उसके लिए खुद जनरल असीम मुनीर इनाम भी दे रहे हैं। दोनों देशों के करीब आने से भारत की चिंता बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेशी सैनिक पाकिस्तान से लौटते वक्त इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और ड्रोन सिस्टम साथ ला सकती है, जिनके जरिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर तबाही मचाई जा सकती है।

गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz

पाकिस्तान-बांग्लादेश रच रहे भारत के खिलाफ साजिश

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के बड़े फौजी अधिकारियों पर पाकिस्तान की फौज डोरे डाल रही है। बांग्लादेशी सैनिकों को पाकिस्तानी फौज ये सीखा रही है कि वो भारत की सीमा पार कैसे करें। इसमें पाकिस्तानी फौज के अलावा खुफिया एजेंसी बांग्लादेश के इस उच्च प्रतिनिधिमंडल को सीमा पर पड़ोसी को कैसे परेशान करना है यह बता रही है। यही नहीं बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार निगम का दौरा किया है।

उन्हें दूरसंचार निगम के उत्पादों विशेष कर ड्रोन सिस्टम, एंटी ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम आदि दिखाए गए. इसके साथ ही सीमा पर किस-किस तरह के उपकरण लगाकर कौन सी निगरानी रखी जाती है और सीमा पार किस तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भेज कर तबाही मचाई जाती है इन बातों की जानकारी दी गई।

चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से क्यों डर रहा है पाकिस्तान? कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका