India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री मिली जानकारी के अनुसार सुलेमान समेत अन्य सभी आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। बता दें कि, सुलेमान शहबाज के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मामला दर्ज किया था। वहीं बाक अगर एक पाकिस्तानी समाचार चैनल की रिपोर्ट की करें तो, समाचार चैनल के अनुसार, पाकिस्तानी विशेष अदालत ने सुलेमान और अन्य आरोपियों की बरी करने की याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया। जिस दौरान सुलेमान अपने वकील के साथ अदालत में मौजूद थे।
अन्य आरोप भी है दर्ज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान शहबाज लंदन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान लौटे। बता दें कि, सुलेमान केवल इस मामले में आरोपी नहीं हैं, बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उनका नाम है। यहीं नहीं पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें दोनों मामलों में भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया गया था।
अदालत ने गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक
इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उनके आने से पहले एफआईए और एनएबी दोनों के सुलेमान शहबाज को गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। वहीं एफआईए ने इस साल जनवरी में सबूतों की कमी का हवाला दिया और चीनी मिल मामले में उन्हें बरी कर दिया था। जिसके बाद आज वहां उपस्थित अभियोजकों ने कहा कि, कोई सीधा सबूत नहीं है और सुलेमान को खाता खोलने वाले फॉर्म के आधार पर आरोपी घोषित कर दिया गया था। अदालत ने सुनवाई के बाद धनशोधन मामले में सुलेमान समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
ये भी पढ़े
- एमपीईएसबी में भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- 7 साल पहले गोंडा से गायब हुई महिला, नेपाल में मिली, हालत देख हैरान रह गए परिजन