India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत में गुस्सा है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खौफ है। पाकिस्तान के सैन्य प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही बलूचिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर तैनात 11 कोर और 12 कोर कमांडरों को निर्देश दिया है कि वे 10 कोर कमांडर के नेतृत्व में अपनी तरफ से बड़ी संख्या में सैन्यकर्मियों को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास भेजें।

पहलगाम की घटना के बाद अब पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। यही वजह है कि उसने अफगानिस्तान सीमा और बलूचिस्तान में आतंकियों से निपटने वाले सैन्यकर्मियों को वापस भारत-पाकिस्तान सीमा पर बुला लिया है। अभी तक पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ज्यादा सैनिक तैनात नहीं किए थे, क्योंकि भारत की तरफ से कोई घुसपैठ नहीं होती है। साथ ही भारत भी ऐसी कोई गोलीबारी नहीं करता है, जिसकी वजह से पाकिस्तान बड़ी संख्या में सीमा पर अपने सैन्यकर्मियों को तैनात करता है।

भारत की सीमा पर पाक तैनात कर रहा है सैनिक

भारत में शांति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने अपने अधिकतर सैनिकों को अफगानिस्तान सीमा पर तैनात कर दिया था। क्योंकि अफगानिस्तान सीमा पर आए दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही तालिबान अफगान सीमा पर कहीं न कहीं निर्माण कार्य करता रहता है।

गौरतलब है कि पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान सैन्य प्रशासन को डर है कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। यही वजह है कि उसने पेशावर की 11वीं कोर और क्वेटा की 12वीं कोर से अधिकतर सैनिकों को 10वीं कोर में भेजने को कहा है। पाकिस्तान सेना की 10वीं कोर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात है।

देश विरोधी निकला CSK फैन? विदेशी अंपायर ने VIDEO जारी कर पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल

अगले आदेश तक पाक सेना के जवानों को नहीं मिलेगी छुट्टी

मिली जानकारी के अनुसार सैन्य प्रशासन ने अपने सभी सैन्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही कोर कमांडरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगले आदेश तक आने वाले दिनों में सैन्यकर्मियों को कोई छुट्टी न दी जाए।

2025 में होने वाला है महाभारत जैसा युद्ध, पाकिस्तान की हरकत से सच हो रही इस ज्योतिष की भविष्यवाणी, जाने क्या होगा कलियुग के महायुद्ध का अंजाम?