India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Tensions : भारत के पलटवार से बचने के लिए पाकिस्तान जो हो सकते है वो सारे कदम उठा रहा है। अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक शहबाज सरकार ने पाकिस्तान के शहरों की हवाबंदी करनी भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस लाहौर और कराची को पाकिस्तान का दिल कहा जाता है, उसका एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद कर दिया है। पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत के फाइटर जेट्स इन शहरों पर हमला न कर दें। इसीलिए ये तदम उठाया गया है ताकि कोई फाइटर जेट इस शहर के ऊपर से गुजरे तो मार गिराया जाए।
साफतौर पर दिख रहा है कि पाकिस्तान में इस वक्त भारत के खौफ के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पाक सरकार को लग रहा है कि इस बार इंडियन एयरफोर्स फाइटर जेट लेकर शहरों पर अटैक करेगी। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के लिए इसके बहुत गंभीर नतीजे हो सकते हैं। कराची पर हमला पाकिस्तान को समुद्री रूप से अलग-थलग कर सकता है। लेकिन यहां हमला हुआ तो हजारों जानें जाएंगी, और लाखों शरणार्थी बनेंगे।
पाकिस्तान के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं लाहौर और कराची?
बता दें कि कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है और देश की अर्थव्यवस्था का इंजन कहा जाता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके देश की लगभग 20% GDP यहीं से आती है। इसके अलावा पाकिस्तान के दो सबसे बड़े बंदरगाह Port of Karachi और Port Qasim भी कराची में ही मौजूद है। पाकिस्तान का अधिकांश इंपोर्ट-एक्सपोर्ट यहीं से होता है। अगर भारत ने इन्हें अपना निशाना बनाया तो पाकिस्तान की इकोनॉमी की कमर टूट जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज, बैंकों के मुख्यालय, इंडस्ट्री सबकुछ कराची में ही है।
वही अगर हम लाहौर की बात करें तो ये भारत-पाकिस्तान सीमा के बहुत करीब है। अमृतसर से इसकी दूरी केवल 30 किलोमीटर है और पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यही वजह है कि पाकिस्तान को ऐसा लग रहा है कि भारत सबसे पहले यहां अटैक कर सकता है। वैसे लाहौर को पाकिस्तान का कमाऊ पूत भी कहा जाता है क्योंकि देश के जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान यहीं से आता है। इसके अलावा यहां पर पाकिस्तानी आर्मी की सबसे बड़ी छावनी और कैंप मौजूद है।
गद्दार निकला PAK! अपने ही नागरिकों से फेर लिया मुंह, पाकिस्तान ने बंद किया वाघा बॉर्डर