India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Defense Minister : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पड़ोसी देश में भारतीय सेना का खौफ इस कदर है कि वहां के मंत्री डर के मारे भारत को युद्ध और परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से लेकर रेल मंत्री तक सभी ने भारत को लेकर भड़काऊ बयान दिए हैं, लेकिन अब उनके बयान बदलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुदा से दुआ कर रहे हैं कि उन्हें भारत से बचाए और युद्ध से बचाए। उन्होंने बुधवार को कहा, अल्लाह भारत के साथ युद्ध को टाले, क्योंकि समय के साथ युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है।
कुछ देश तनाव कम करने की कोशिश कर रहे
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा है कि भले ही दुनिया के अलग-अलग देशों ने दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव कम करने की कोशिश की हो, लेकिन भारत के साथ संघर्ष की संभावना समय के साथ बढ़ती जा रही है। आसिफ ने यह टिप्पणी संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए की, जब उनसे ताजा सुरक्षा हालात के बारे में पूछा गया।
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि समय के साथ संघर्ष की संभावना बढ़ रही है, कम नहीं हो रही है। हालांकि, कई देश इस स्थिति से बचने की कोशिश कर रहे हैं। आसिफ ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान पर कोई हमला होता है तो वे भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।
‘भारत समझदारी दिखाएगा’
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने फिर युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की ओर से कोई उल्लंघन होता है तो हम जवाब देंगे और हमारी प्रतिक्रिया की प्रकृति भारतीय कार्रवाई पर निर्भर करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, हमारी प्रतिक्रिया के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत समझदारी दिखाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि जमीन पर कोई सबूत नहीं है क्योंकि तनाव में कोई कमी नहीं आई है।
‘अल्लाह इस संघर्ष को टालने में मदद करे’
मीडिया से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि, अल्लाह इस संघर्ष को टालने में मदद करे। उन्होंने आगे कहा कि, मैं पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहता, लेकिन यह भारतीय कार्रवाई से बड़ी होगी। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है।
गद्दार निकला PAK! अपने ही नागरिकों से फेर लिया मुंह, पाकिस्तान ने बंद किया वाघा बॉर्डर