India News(इंडिया न्यूज),Pakistan Election News: पाकिस्तान में चुनाव को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। वहीं चुनाव को लेकर मामला तब ज्यादा गर्म हो गया जब राष्ट्रपति अल्वी ने पाकिस्तान चुनाव को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि, उन्हें जनवरी में चुनाव होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसके लिए कई प्रयास किए हैं, जिसमें पाकिस्तान चुनाव आयोग को पत्र लिखना भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी लगातार अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में रहते है। हलाकि राष्ट्रपति नियुक्त होने से पहले, अल्वी जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक सदस्य थे।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति अल्वी की टिप्पणियों के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एक प्रेस बयान में कहा, राष्ट्रपति की टिप्पणियों ने यह धारणा बनाई है कि चुनाव स्थगित किए जा सकते हैं। इसमें कहा गया है, परिसीमन का पहला चरण पूरा हो चुका है और आपत्तियां दाखिल करने का दूसरा चरण शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि, प्रारंभिक परिसीमन के संबंध में 30 और 31 अक्तूबर से आपत्तियों की सुनवाई शुरू होगी और अंतिम सूची नवंबर में प्रकाशित की जाएगी।

चुनावी तैयारी तेज

इसके साथ ही बता दें कि, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनावी तैयारी को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि, चुनाव कराने की उसकी तैयारी चल रही है और निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। वहीं जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इससे पहेल कहा था कि, चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे लेकिन राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद सटीक तारीख देने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़े