India News (इंडिया न्यूज), Ishaq Dar Post On India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध विराम हो गया है। 7 मई से शुरू हुई ये जंग 10 मई को खत्म हो गई है। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले ऐलान किया है और बताया है कि रात भर भारत-पाकिस्तान के साथ बैठकर उन्होंने क्या बातचीत की है। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने शांति की बात कही है। उनका ये पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद आया है।

इशाक डार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!’। पाकिस्तान से इशाक डार ने ही युद्ध विराम की पुष्टि करते हुए पहला पोस्ट किया है। अभी शहबाज शरीफ का रिएक्शन आना बाकी है। बताया जा रहा है कि शहबाज जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को युद्ध विराम की जानकारी देंगे।

बता दें कि भारत की तरफ से MEA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके युद्ध विराम की पुष्टि कर दी है और बताया है कि आज शाम 5 बजे से दोनों देशों की तरफ ले गोलीबारी रोक दी गई है। इसके अलावा आगे की जानकारी सोमवार यानी 12 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स देंगे। जिसमें हो सकता है कि दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते की डीटेल भी बताई जाए।