India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Ultimatum To Illegal Refugees : फटीचर पाकिस्तान अब अमेरिका की राह पर चलता हुआ दिख रहा है। जैसे राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में अवैध शरणार्थियों को देश से बाहर निकला रहे हैं। वैसे ही अब शहबाज सरकार अवैध शरणार्थियों को लेकर एक्टिव हो गई है। अब इसी कड़ी में अवैध शरणार्थियों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। शुक्रवार को सभी पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की तरफ से सभी अवैध विदेशियों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को 31 मार्च से पहले देश छोड़ने के लिए बोला गया है। आगे चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर ऐसे लोगों ने 31 मार्च तक देश नहीं छोड़ा तो उन्हें 1 अप्रैल से निर्वासित कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, पाकिस्तान एक उदार मेजबान रहा है और एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी प्रतिबद्धताओं और दायित्वों को पूरा करना जारी रखता है। यह दोहराया जाता है कि पाकिस्तान में रहने वाले व्यक्तियों को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
अफगान नागरिक हैं पाक के निशाने पर
साल 2023 में विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया था, जिसमें ज्यादातर अफगानी थे। पाकिस्तान अपनी सीमा में हो रहे आतंकवादी हमलों और अपराधों के लिए लगातार अफगान नागरिकों को दोषी ठहरा रहा है। हालांकि, अफगानिस्तान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। UN के आकड़ो के मुताबिक पाकिस्तान में 8 लाख से ज्यादा अफगानियों के पास अफगान नागरिक कार्ड रखते हैं। लगभग 1.3 मिलियन लोग औपचारिक रूप से पाकिस्तान सरकार के साथ रजिस्टर्ड हैं और उनके पास अलग से निवास प्रमाण पत्र है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार के बयान में ये नहीं कहा गया कि निवास प्रमाण पत्र रखने वाले नागरिकों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
UN के मुताबिक 2023 के बाद से अब तक 8 लाख से अधिक अफगानी पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौट आए हैं और कुल मिलाकर पाकिस्तान ने लगभग 28 मिलियन अफगान शरणार्थियों को शरण दी है। ये लोग अफगानिस्तान में पिछले 40 साल से जारी संघर्षों के दौरान पाकिस्तान आए हैं।