India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Tension : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत के पलटवार का डर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान बहुत अच्छे से ये बात जानता है कि वो किसी भी हालत में भारत से नहीं जीत सकता है। अब इसी के लिए पाकिस्तान ने अपने पुराने दोस्त तुर्किए से मदद मांगी है।

इसको लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि तुर्किए का एक C-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पाकिस्तान पहुंचा है। माना जा रहा है कि इस विमान में तुर्किए ने पाकिस्तान के लिए गोला-बारूद भेजा है।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना में गोला-बारूद और फ्यूल की भारी किल्लत है।

पाकिस्तान को तुर्किए का समर्थन

तुर्किए पाकिस्तान का कितना करीब है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो दुनिया में गिने-चुने देशों में है जो पाकिस्तान के आतंकवाद का समर्थन करता है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में कई बार कश्मीर विवाद का मुद्दा भी उठा चुका है। वहीं जिस दिन पहलगाम आतंकी हमला हुआ, उस दिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अंकारा में तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन से हंस-हंसकर गले मिल रहे थे। आपको बता दें कि तुर्किए ने पाकिस्तान को TB-2 बायरेक्टर ड्रोन मुहैया कराए हैं। इन बायरेक्टर ड्रोन को पाकिस्तान ने भारत सीमा के करीब लाहौर सेक्टर में तैनात किया है।

भारत की ताकत के आगे पाकिस्तान फूस

दोनों देशों के सैन्य बलों की बात करें तो हाल ही में ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी शक्ति का दर्जा दिया गया, जबकि पाकिस्तान टॉप-10 देशों की रेंज में कहीं नहीं था। ग्लोबल फायरपावर में पाकिस्तान 12वें स्थान पर है, यानी भारत से आठ कदम नीचे। ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट के मुताबिक भारत से आगे सिर्फ तीन देशों की सेनाएं हैं। ये तीन देश अमेरिका, रूस और चीन हैं।

भारतीय सेना (थलसेना, नौसेना और जलसेना) के पास करीब 14 लाख सैनिक हैं। जबकि पाकिस्तान की सेना की संख्या साढ़े छह लाख (6.50 लाख) है। इसके अलावा भारत के रिजर्व बल की संख्या साढ़े 11 लाख (11.50 लाख) है। पाकिस्तान के रिजर्व सैनिकों की संख्या भी साढ़े पांच लाख (5.50 लाख) है, यानी भारत के आधे से भी कम।

भारत के पास इस समय 4,000 से ज़्यादा (4201) टी-90, टी-72 और अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास करीब 2627 टैंक हैं। भारतीय सेना के पास करीब 4,000 तोपें हैं, जबकि पाकिस्तान के पास करीब 2629 तोपें हैं।

विश्व बैंक ने कर दिया बड़ा खेला…सिंधु जल संधि को लेकर दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, अब क्या करेंगे पीएम शहबाज?

अभी तो PM Modi ने कुछ किया भी नहीं…हेडक्वॉर्टर छोड़ भागा पाकिस्तान का ‘असली सुपर बॉस’? पाकिस्तान में अब तक क्या-क्या हुआ