India News (इंडिया न्यूज), War At Durand Line: इन दिनों दुनिया भर के कई देश जंग के हालातों से गुजर रहे हैं। इस दौरान दो और देशों के बीच युद्ध छिड़ गया है, जहां पर लाशों के ढेर दिख रहे हैं और बम फोड़ने, तड़ातड़ गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हालात इतने मुश्किल हो गए हैं कि इलाकों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और कई जगहें पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। जिसकी वजह से आम लोगों की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर पिछले 40-45 घंटों से लगातार बमबारी और गोलीबारी जारी है।

दरअसल, ये जंग चल रही है पाकिस्तान और अफगानिस्तान की आर्मी के बीच, दोनों देशों की सेना एक-दूसरे पर गोलियां और बमों की बरसात कर रही हैं। डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात हो गए हैं और अब ये जंग और भी इंटेंस होती जा रही है। तालिबान और पाकिस्तान काफी समय से झड़प कर रहे हैं, जिसकी वजह से बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की रोजमर्जा की जिंदगी और व्यापार सब ठप हो गया है और अब बढ़ते खतरे के देखते हुए इलाकों को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया गया है।

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर, Pakistan-Taliban की लड़ाई से क्या है भारत का कनेक्शन? यहां छुपा बैठा जंग का ‘शैतान’

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और तालिबान दोनों देशों की सरकारों ने बॉर्डर पर भर-भर कर अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। जहां एक तरफ दोनों देश हाई अलर्ट पर हैं, वहीं दूसरी तरफ अभी तक तनाव रोकने के लिए सरकारों की तरफ से कोई बैठक या वार्ता नहीं हुई है। बता दें कि तोरखम सीमा में बसे इलाकों पर अधिकार को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय बहस चल रही है, जो अब जंग में तब्दील हो चुकी है।

Taliban: रूस ने लिया बड़ा फैसला, आतंकवादी समूह सूची से तालिबान को हटाएगा