India News (इंडिया न्यूज), Pakistan New Visa Policy For 126 Countries: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अब तक की सबसे खराब अर्थ व्यवस्था (Pakistan Economy) से गुजर रहा है। पाकिस्तान की खस्ता हालत से यहां के नागरिक आए दिन बयां करते दिख जाते हैं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हालत से उबरने के लिए पाकिस्तान ने एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसमें 126 देशों को खास ऑफर दिया गया है। इस ऑफर के बारे में सुनकर ये 126 देश हैरान रह जाएंगे। आगे जानें क्या है ये नई पॉलिसी और इससे कैसे दूर होगी पाकिस्तान की कंगाली?
Shehbaz Sharif सरकार ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान बुरी तरह कर्ज में डूबा है और ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार ने दिमाग लगाकर एक पॉलिसी तैयार की है, द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इस पॉलिसी के तहत सरकार 126 देशों के नागरिकों को बिल्कुल फ्री में वीजा दे रही है। हैरानी वाली है बात है कि इस वीजा के लिए अप्लाई करने की कोई फीस नहीं लगेगी और तो और ये सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही आपको मिल जाएगा।
Pakistan Free Visa Policy क्या है?
इसके अलावा सरकार ने ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने के लिए भी एक सिस्टम तैयार करवा दिया है। बताया जा रहा है कि इस पॉलिसी के जरिए सरकार देश में टूरिज्म और दूसरे देशों का निवेश बढ़ाना चाहती है। अब फॉरेन कंपनीज के लिए पाकिस्तान में बिजनेस करना आसान हो जाएगा।
E-Gate की सुविधा को भी मंजूरी
फ्री वीजा के अलावा पाकिस्तान ने यात्रियों ग्वादर पोर्ट समेत देश के 9 एयरपोर्ट पर ई-गेट की फैसिलिटी भी ऑफर की है। इसे लेकर पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय से नोटिस जारी कर आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। सरकार ने तीसरे देश का पासपोर्ट रखने वाले सिख यात्रियों के लिए भी पाकिस्तान सरकार ने अलग सब-कैटेगरी बनाई है, जिसके तहत उन्हें वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलेगी।