India News (इंडिया न्यूज), Pakistan-Turkey Defense Relations : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के हाथों करारी हार के बाद पाक तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना ये बात हजम नहीं कर पा रही है कि भारत की मिसाइलों ने इतनी अंदर आकर जमकर तबाही मचाई है। इसके अलावा उनको इस बात का भी दूख है कि उनके चीनी हथियार मेक इन इंडिया हथियारों के सामने टीक नहीं पाए और पानी-पानी हो गए। इसकी वजह से पाक को हार मानकर भारत के सामने घूँटने टेकने पड़े।

अब चीनी हथियारों से मिले धोके के बाद अब पाकिस्तानी सेना अपने दूसरे करीबी दोस्त तुर्किए से हथियार खरीदने की तैयारी में है। पाक अपने एयर डिफेंस को मॉर्डनाइज करने के लिए तुर्किए से ऐसा रडार सिस्टम खरीद रहा है, जो लंबी दूरी से खतरों का पता लगा लगाए।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान अत्याधुनिक ALP-300G रडार सिस्टम खरीदने वाला है, जिसके लिए पाक एयरफोर्स ने टर्किश डिफेंस कंपनी Aselsan से संपर्क किया है। इस रडार सिस्टम को तैनात करना काफी आसान है, जिसमें सिर्फ 30 मिनट लगते हैं।

तुर्किए से रडार सिस्टम खरीदेगा पाक

रिपोर्ट के अनुसार, ALP-300G को लंबी दूरी की पूर्व चेतावनी और वायु रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह रडार सिस्टम AESA और डिजिटल बीमफॉर्मिंग तकनीक से लैस है, जो इसे बैलिस्टिक मिसाइलों, एंटी-रेडिएशन मिसाइलों के साथ-साथ स्टील्थ एयरक्राफ्ट और ड्रोन सहित विभिन्न लक्ष्यों का पता लगाने और उन्हें ट्रैक करने में सक्षम बनाता है।

ALP-300G की खासियत

एसेलसन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ALP-300G बैलिस्टिक मिसाइलों, एंटी-रेडिएशन मिसाइलों और स्टील्थ या लो रडार क्रॉस सेक्शन (RCS) लक्ष्यों को लंबी दूरी से पहचान सकता है और ट्रैक कर सकता है। इसकी मल्टी-चैनल बीम बनाने वाली संरचना एक साथ कई बीमों को संचालित करने में मदद करती है, जिससे मल्टी-फंक्शन और मल्टी-मिशन क्षमताओं का मार्ग प्रशस्त होता है।

इसे 10 टन वर्ग के पहिएदार वाहनों पर ले जाया जा सकता है और इसे केवल 30 मिनट में तैनात किया जा सकता है। यह नाटो एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ACCS) के साथ भी एकीकृत है। यह बेहद खराब मौसम में भी काम कर सकता है और ट्रैकिंग प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मौसम की जानकारी का विश्लेषण भी कर सकता है।

पुतिन की सबसे बड़ी हार! यूक्रेन ने 24 घंटे में मार दिए रूस  के 1100 सैनिक, 384 विमानों को किया तबाह

देश छोड़कर भागने वाले हैं Yunus? बांग्लादेश की सच्चाई पढ़कर ऐसा बौखलाए…रिपोर्ट शेयर कर दे डाली लंबी सफाई