India News (इंडिया न्यूज),Pakistan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में अलग ही आक्रोश है, वहीँ पाकिस्तानियों के खिलाफ लगातार देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीँ केंद्र सरकार पाक को मजा चखाने की फिराक में लगी हुई है। वहीँ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है। आपको बता इस हमले में लगभग 26 लोग मारे गए थे। वहीँ भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान भारत ने तुरंत कूटनीतिक हमला किया। इसके बाद से पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। वहीँ हाल ही में पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। वहीँ प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद से ही पाक खौफजदा है।

दिल्ली-NCR में पहली बारिश से ही सड़कों पर भरा पानी, घर से बाहर निकलने से पहले देखें Video

पाकिस्तान को हमले का खौफ

भारत की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने अब पीओके में 1,000 से ज़्यादा मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है। धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफ़िज़ नज़ीर अहमद ने एएफपी को बताया कि हमने सभी मदरसों में 10 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। पाकिस्तान को डर है कि भारत पहलगाम हमले का जवाब सैन्य कार्रवाई से दे सकता है। स्कूलों में बच्चों को हमलों से खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

भारत को मिला ताकतवर देश का साथ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही अमेरिका ने भारत को खुला समर्थन दिया है। इसे लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात करते हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया और कहा कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने यह भी दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।

‘मुझे नहीं लगता कभी भारत और पकिस्तान…’, पहलगाम हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा, जो कहासुन हैरान रह गया पूरा देश!