India News (इंडिया न्यूज), Pakistan: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आदत किसी से छिपी नहीं है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में एक्स (पूर्व में ट्विटर) को ब्लॉक कर दिया गया। जिसके पिछे की वजह राष्ट्रीय सुरक्षा बताई गई। गरीबी का मार झेल रहा पाकिस्तान युद्ध में हमेशा आगे रहता है। पाकिस्तान की आदत और हालत को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं।
Indigo: विमानों में भोजन को लेकर लगाए इनफ्लुएंसर ने लगाए गंभीर आरोप, इंडिगो ने दिया जवाब
- पाकिस्तान में अराजकता की सबसे बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?
- आतंकवाद- 41%
- अस्थिर सरकार- 9%
- सेना का दखल- 10%
- बेरोज़गारी- 35%
- कह नहीं सकते- 5%
2. पाकिस्तान में सरकार सोशल मीडिया पर नकेल कसने की कोशिश क्यों करती है?
- गरीबी-भुखमरी पर पर्दा- 31%
- जनता की बग़ावत का डर- 17%
- इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती- 45%
- कह नहीं सकते- 7%
3. कंगाली के दौर में पाकिस्तान परमाणु बम बना रहा है, इसे आप क्या कहेंगे ?
- पाक की सनक- 8%
- बेवक़ूफ़ाना हरकत- 48%
- झूठी हेकड़ी- 40%
- कह नहीं सकते- 4%
4. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ क्या सुलूक होना चाहिए ?
- घर में घुसकर हमला- 45%
- आर्थिक प्रतिबंध- 20%
- इंटरनेशनल बायकॉट- 32%
- कह नहीं सकते- 3%