India News (इंडिया न्यूज), Pakistan On Tahawwur Rana : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को जब से भारत लाया गया है, पड़ोसी देश पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। वहां के लोग अब भारतीय एजेंसियों से डरने लगे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। हालांकि राणा के भारत आने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, तहव्वुर राणा पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। उसकी कनाडा की नागरिकता बिल्कुल साफ है।
लेकिन इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए हैं। इंटरनेट यूजर्स कह रहे हैं कि अगर तहव्वुर राणा ने मुंह खोला तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसके अलावा पाक यूजर्स का गुस्सा अमेरिका को लेकर भी फूट रहा है। उनके मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने भारत से हाथ इसलिए मिलाया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके।
लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। कुछ ने कहा कि यह भारत और अमेरिका का मिलाजुला खेल है ताकि हमारी सेना और आईएसआई पर सवाल उठाए जा सकें। एक यूजर ने पाकिस्तानी सेना और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर तहव्वुर राणा का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर उसके इतिहास और सेना में सेवा को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
इधर राणा ने खोला मुंह, उधर ISI की खुलेगी पोल
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इंटरनेट पर यूजर्स का एक वर्ग इस बात से चिंतित है कि अगर तहव्वुर राणा ने पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सेना के कुछ अधिकारियों का नाम लिया तो मुश्किल हो जाएगी। इस बारे में यूजर ने कमेंट किया कि अगर राणा ने कोई बयान दिया तो हमारे लिए मुश्किल हो सकती है।
इसके अलावा भारत में विपक्ष पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि भारत में विपक्षी दल इस घटना पर चुप हैं क्योंकि उन्हें डर है कि राणा के बयान से उन पर सवाल उठ सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, भारत में कांग्रेस और विपक्ष चुप क्यों हैं? शायद उनके पास भी कोई राज छुपाने के लिए हो।
भारत की इस घातक सबमरीन का नहीं है चीन-पाकिस्तान के पास तोड़, नाम सुनकर ही यूनुस के उड़ जाएंगे तोते