India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Maulana Blames Army: पाकिस्तान में इन दिनों चारों तरफ से भूचाल मचा हुआ है। कश्मीर के लिए भारत की नाक में दम करने वाले पड़ोसी देश के खुद टुकड़े होने वाले हैं और इसकी चेतावनी वहां के सांसद और इस्लामिक धर्मगुरु ने दे डाली है। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की संसद में कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनने वालों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके देश का फिर से वही हाल होने वाला है जो 1971 में हुआ और इस देश का एक हिस्सा पांच से सात टुकड़ों में बंट जाएगा।
Pakistan को किस बात का है डर?
मौलाना फजलुर रहमान ने संसद में दी अपनी स्पीच से दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। उन्होंने 1971 की घटना याद दिलाई है, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बन गया था। मौलाना ने अपने भाषण में दावा किया है कि अब बलूचिस्तान के 5 से 7 टुकड़े होने वाले हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध की चेतावनी जारी करते हुए नेशनल असेंबली में कहा है कि बलूचिस्तान के टुकड़े हुए और कुछ जिलों ने स्वतंत्रता का ऐलान करगें तो UN उन्हें मान्यता भी दे देगा।
Pakistan Army पर किया कमेंट
मौलाना ने इस बात का भी इशारा कर दिया है कि पाकिस्तान को असल में वहां की आर्मी चलाती है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतवर लोग बंद कमरों में फैसला कर लेते हैं और सरकार को मजबूरी में मानना पड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि ‘अगर मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा या फिर कबायली इलाकों में चल क्या रहा है तो वो शायद यही कहेंगे कि उन्हें पता नहीं’।
बता दें कि शिया-सुन्नी संघर्ष के केंद्र पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम में इस वक्त हिंसा भड़क गई है, नवंबर से शुरू हुए इस बवाल में अब तक 150 लोगों की मौत हो गई है।