India News (इंडिया न्यूज), Terrorist Funeral Video Shows Pakistan True Face: भारत ने पाकिस्तान में ऐश काट रहे आतंकियों को बिल से निकाल कर खत्म कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैकड़ों आतंकियों को एक साथ उड़ा दिया गया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब 9 आतंकियों के ठिकाने टारगेट किए गए, जिसमें मोस्ट वॉन्टेड अजहर मसूद के परिवार को लोग भी निपटा दिए गए। इन आतंकियों को पाल रहे पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। आतंकियों के ताबूतों के ढेर लग गए हैं और पाकिस्तान उन लोगों की मौत पर रो रहा है, जिन हैवानों ने सैकड़ों मासूम जानें बेवजह छीन ली थीं।
कैसे रो रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान में भारत ने 90 आतंकियों को एक साथ उड़ा दिया है, ऑपरेशन सिंदूर के धमाके से जब पाकिस्तान जागा तब तक कई आतंकी कैंप्स तबाह हो चुके थे और उठाने के लिए सिर्फ हैवानों की लाशों के ढेर बचे थे। सोशल मीडिया पर ताबूतों के ढेर पर रोते पाकिस्तान के ISI और आर्मी के कई अधिकारी नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित मौत के बाद पहलगांव के गुनहगारों को पाकिस्तान ने शहीद का दर्जा तक दे दिया है। आतंकियों को इज्जत के साथ आखिर अलविदा देना इस बात को साबित करता है कि ये पाकिस्तान खुलेआम आतंकियों को पनाह देता है।
ट्रॉलियों में लादी जा रही लाशें
हालांकि, मौत के बाद भी इन आतंकियों की दुर्दशा होने से नहीं बची, पाकिस्तान इनके ताबूतों पर रोया जरूर लेकिन लाशों को ट्रॉलियों में लाद कर दे जाने को मजबूर हो गया। पाकिस्तान से सामने आए वीडियो से जाहिर है कि जहरीले सापों को पनाह देने वाले देश का हाल क्या होता है? जहां एक तरफ मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अजहर मसूद ने परिवार को खोने की बात कबूल ली है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ये बोलने में शर्म महसूस कर रहा है कि उसके देश में आतंकी मारे गए हैं।