India News (इंडिया न्यूज),Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में करीब 900 फीट की ऊंचाई पर एक केबल कार फंस जाने के बाद अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें केबल कार में 8 लोग सवार हैं। इनमें से 6 तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 से 16 साल के बीच है। उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है, जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों को बचाने का प्रयास जरी
मिली जानकारी के अनुसार केबल कार अलाई घाटी में 900 फीट की ऊंचाई पर लटकी हुई है। हालांकि हेलीकॉप्टर की मदद से केबल कार में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इलाके में तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वा में लटकी हुई है कार
वीडियो में आप देख सकते हैं कि केबल कार कैसे हवा में लटकी हुई है और ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है, जिसमें से एक शख्स रस्सी के सहारे लटक कर लोगों को बचाने के लिए नीचे जा रहा है। वहीं, नीचे कई सारे लोग भी इकट्ठा दिख रहे हैं, जो इस दिल दहला देने वाले रेस्क्यू अभियान को देख रहे हैं। इसके अलावा दूसरे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। ये वीडियो ऐसा है कि देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
यह भी पढ़े-
- चांद की सतह पर काफी बोल्डर और क्रेटर, चंद्रयान को उतरने में इन चीजों से होगी दिक्कत
- सपा के महासचिव का विपक्ष पर वार, बोले- विपक्ष का काम है सरकार की आंखें खोलना