India News (इंडिया न्यूज), Pakistan News: भारत के खिलाफ युद्ध में अपनी झूठी शान का बखान करने वाला पाकिस्तान एक बार फिर खुद का मजाक उड़ाता नजर आया। इस बार वजह है एक फोटो… यह फोटो प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भेंट की। इसे भारत के खिलाफ ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस’ की कथित सफलता के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया। हालांकि असल में यह फोटो 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की थी। दरअसल, फील्ड मार्शल बनाए गए असीम मुनीर ने इसकी खुशी में एक दावत का आयोजन किया था। इस हाई-प्रोफाइल डिनर में पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। फिर भारत के खिलाफ चार दिवसीय युद्ध में उनकी ‘दूरदर्शिता’ के सम्मान में यह ‘एडिटेड’ फोटो भेंट की गई। हालांकि फोटो की हकीकत सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना की जमकर आलोचना हो रही है।

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के इस फोटो के सामने आने के बाद भारतीय यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिससे पाकिस्तान की कलह खुल गई। बताया जा रहा है कि, फोटो का असली सोर्स यानी 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की फोटो सामने रखी, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ट्रोलिंग शुरू हो गई। एक अन्य ने लिखा, ‘क्या इसे वाकई देश कहा जा सकता है?’ एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान अब अपने सैन्य अभियानों का जश्न मनाने के लिए चीनी अभ्यास की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है। शाहबाज शरीफ और असीम मुनीर पूरे देश को बेवकूफ बना रहे हैं।’

अपने ही लोगों को देश से निकाल रहा ये मुस्लिम देश, 37 हजार नागरिकों की जिंदगी तबाह, जानें अचानक क्यों टूटा ये कहर?

खुल गई पाकिस्तान की पोल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने 10 से 14 मई के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य मोर्चे पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। भारत द्वारा किए गए इस जवाबी हमले से पाकिस्तान को चौतरफा नुकसान हुआ। इस पूरी घटना के बाद अब पाकिस्तानी सरकार और सेना की साख पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां उसे जमीनी हकीकत में हार का सामना करना पड़ा, वहीं अब तस्वीरों में जीत की पटकथा लिखी जा रही है। सोशल मीडिया पर #PhotoshopWar और #CanvaVictory जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा वॉर की पोल खोल रहे हैं।

एक बार फिर यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान के पास न तो जमीन पर जीत है और न ही असली तस्वीरें हैं। उसके पास सिर्फ एक फर्जी कहानी है, जिसे सोशल मीडिया की दुनिया में भी कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है।

Operation Sindoor के बाद पीएम मोदी के लिए और बढ़ गया जनता का प्यार, पहले रोड शो में दिखा ऐसा नजारा, Video ने मचाया तहलका