India News(इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी के खान जिले में एक जोरदार विस्फोट हुआ है। हलाकि विस्फोट में अभी तक किसी भी प्रकार की जानमाल की छती की खबर सामने नहीं आया है। लेकिन इस खबर के चर्चा आने का सबसे बड़ा कारण ये है कि, यह विस्फोट परमाणु ठिकाने के पास हुआ है और ये परमाणु ठिकाना पाकिस्तान का सबसे बड़ा परमाणु केंद्र बताया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2012 में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने इस परमाणु ठिकाने को उड़ाने की धमकी दी थी।
पाकिस्तानी मीडिया का खंडन
विस्फोट की खबर सामने आते ही कई सारी बातें भी सामने आई। जिसके बाद बाते ये हो रही है कि, यह विस्फोट परमाणु ठिकाने के अंदर हुआ है, यहां तक की पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर की जोरदाक खंडन किया है। जिसके बाद विश्लेषकों का कहना है कि, यह पाकिस्तान की विस्फोट को छिपाने की कोशिश है। वहीं नहीं एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें विस्फोट के बाद गाड़ियां भागती हुई दिख रही हैं। कई लोगों ने ट्वीट कर परमाणु ठिकाने के पास विस्फोट की पुष्टि की है।
अधिकारियों का नजरिया
वहीं इस विस्फोट के बाद डेरा गाजी खान के कमिश्नर नासिर महमूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि, पंजाब प्रांत में जोरदार विस्फोट की आवाज सोनिक बूम के कारण हो सकती है क्योंकि बमबारी की घटना या तोड़फोड़ की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, एक्स पर प्रसारित वीडियो में लोगों को क्षेत्र खाली करते हुए दिखाया गया, जबकि बचाव दल और पुलिस कर्मी इधर-उधर भागते देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही डीजी खान या आसपास के इलाकों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। महमूद ने कहा कि शोर संभवतः ध्वनि अवरोध के टूटने के कारण हुआ था, ऐसी घटनाएं सामान्य हैं।
ये भी पढ़े
- International Para Badminton: खेल विभाग के सचिव सुहास ने इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में कांस्य पदक किया अपने नाम
- कागजों में खुद को मरा दिखा, नाम बदलकर UP पुलिस में की नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा