India News,(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) अभी कुछ समय से लगातार अर्थिक संकट के जुझ रहा है। जिसके बाद अब जाकर पाकिस्तान के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, आर्थिक सकंट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)ने बड़ी राहत देते हुए पाकिस्तान को 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज को मंजूरी दे दी है।

आर्थिक संकट से उबारने के लिए उठाया ये कदम

पाकिस्तान(Pakistan) को कर्ज देने के आईएमएफ के इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए आईएमएफ के एक अधिकारी ने बताया कि, कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए एसडीआर 2,250 मिलियन (तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर) के लिए नौ महीने की स्टैंड बाय व्यवस्था को मंजूरी दे दी है। जहां आईएमएफ का कहना है कि पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबारने के लिए बेलआउट प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की माने तो, आईएमएफ की मंजूरी 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के तत्काल वितरण की अनुमति देती है। दो त्रैमासिक समीक्षाओं के बाद बाकी राशि चरणबद्ध तरीके से वितरित की जाएगी। आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को सऊदी अरब से दो बिलियन अमेरिकी डॉलर और यूएई से एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि मांगनी पड़ी।

बेलआउट प्रोग्राम पर शहबाज ने जताई खुशी

बता दें कि, आईएमएफ के इस निर्णय के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बेलआउट प्रोग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए शरीफ ने ट्वीट किया कि, आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने थोड़ी देर पहले तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर के स्टैंड बाय समझौते को मंजूरी दे दी है। अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए बेलआउट कार्यक्रम सरकार के प्रयासों का नतीजा है। आईएमएफ की मदद से तात्कालिक और मध्यम अवधि की आर्थिक चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है। इससे पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़े