India News (इंडिया न्यूज),Pakistan: कंगाल पाकिस्तान में लोगों भूख से बदहाल है लेकिन पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश का बजट पेश किया। जिसका आकार पिछले साल की तुलना में करीब 30 फीसदी ज्यादा है। 18.9 (18,877 अरब) ट्रिलियन रुपये के इस बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस साल पाकिस्तान का रक्षा बजट 2122 अरब रुपये होगा। पिछले साल यह 1804 अरब रुपये था।

पाकिस्तान का बजट

वहीं इस मामले में बजट में अगले साल देश की अर्थव्यवस्था के 3.6 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। पिछले साल यह अनुमान 3.5 फीसदी था लेकिन पाकिस्तान लक्ष्य से चूक गया और जीडीपी सिर्फ 2.38 फीसदी की दर से बढ़ी।

Kuwait Fire accident: कुवैत अग्निकांड में 40 भारतीयों की मौत से खौफ में केरल और तमिलनाडु के परिवार, जानें पूरा मामला-Indianews

इस बार वित्त मंत्री औरंगजेब ने बड़े पैमाने पर कड़े फैसले लिए हैं और टैक्स की दर बढ़ा दी गई है। बजट में सबसे ज्यादा 9700 अरब रुपये कर्ज चुकाने पर खर्च किए जाएंगे, जबकि इसके बाद सबसे ज्यादा खर्च रक्षा पर करने का प्रावधान है। देश में नए आम चुनावों के बाद पीएमएल-एन और पीपीपी गठबंधन सरकार का यह पहला बजट है।

बिलावल का सवाल

बजट पेश होने से पहले ही गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच दरार देखी गई और पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी ने आरोप लगाया है कि बजट तैयार करने में उनकी पार्टी से सलाह नहीं ली गई। बिलावल ने सवाल किया कि क्या शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार अब भी उनका समर्थन पसंद करती है। इस विवाद के कारण पाकिस्तान की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सहयोगियों के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है। इसके साथ ही इस मामले में पीपीपी ने संसद में बजट पेश होने से पहले ही बिलावल संसदीय समिति की बैठक में यह आपत्ति जताई।

Congo: पश्चिमी कांगो में बड़ा हादसा, नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत -IndiaNews