India News (इंडिया न्यूज), Pakistan: पाकिस्तान को फिर से आईएमएफ से कर्ज मिला है। पिछले हफ्ते ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज दिया था। पाकिस्तान को विस्तारित निधि सुविधा कार्यक्रम के तहत 1.02 अरब डॉलर (करीब 8400 करोड़ रुपये) की दूसरी किस्त दी गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा है कि यह रकम 16 मई को खत्म होने वाले हफ्ते के लिए देश के विदेशी मुद्रा भंडार में शामिल कर ली जाएगी।

भारत ने जताया विरोध

पिछले हफ्ते आईएमएफ की बैठक में पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड पर वोटिंग से खुद को दूर रखकर भारत ने इसका विरोध जताया था। जैसे संयुक्त राष्ट्र में किसी देश को ‘नहीं’ वोट देने का अधिकार होता है। आईएमएफ में ऐसा नहीं है। यहां या तो आपको पक्ष में वोट करना होता है या फिर खुद को वोटिंग से दूर रखना होता है।

इस पर चिंता जताते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है। भारत ने यह भी कहा था कि इस आर्थिक सहायता के कारण पाकिस्तान पर भारी कर्ज हो गया है और वह आईएमएफ का बहुत बड़ा कर्जदार बन गया है।

किराना हिल्स पर न्यूक्लियर रेडिएशन लीकेज पर अमेरिका का पहला बयान, जांच के लिए सच में पहुंची US की टीम? पाक ने छुपाया था सच!

बुरे दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार घट रहा है। और यहां महंगाई भी आसमान छू रही है। आईएमएफ से मिलने वाली फंडिंग से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा, लेकिन इस बीच भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन परेशानियों से जूझ रहे पाकिस्तान पर दिसंबर 2024 तक करीब 131.16 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा कर्ज है।

किराना हिल्स पर न्यूक्लियर रेडिएशन लीकेज पर अमेरिका का पहला बयान, जांच के लिए सच में पहुंची US की टीम? पाक ने छुपाया था सच!