India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Release Dossier: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना ने मिलकर भारत के खिलाफ एक ‘डोजियर’ तैयार किया है। इस डोजियर में पहलगाम आतंकी हमले और अन्य घटनाओं के बाद भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र कर दिल्ली को ‘खलनायक’ बनाने की कोशिश की गई है। इस डोजियर में पाकिस्तान ने खुद को पीड़ित और भारत को आक्रामक रवैये वाला देश बताया है। हालांकि, उसका यह डोजियर सामने आते ही औंधे मुंह गिर गया है। इसे तैयार करने में की गई गलतियां इसकी साख को खत्म करती हैं। इससे पाकिस्तान को एक बार फिर दुनिया में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा।

क्या होता है डोजियर?

डोजियर का मतलब किसी घटना से जुड़े दस्तावेज होते हैं। डोजियर को आमतौर पर अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाता है या फिर किसी जांच के लिए दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। द संडे गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद द्वारा 18 पन्नों के इस दस्तावेज को जारी करने का मकसद दुनिया में पाकिस्तान के लिए सहानुभूति और समर्थन पैदा करना है।

पुरुषों में ही कैसे तेजी से अपने पैर पसार रहा है Prostate Cancer? जिससे खुद बाइडेन भी नहीं कर पाएं अपना बचाव, आप जरूर कर लें ये उपाय

रिपोर्ट में किया गया ये दावा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अधिकारी अच्छा डोजियर बनाने में सफल नहीं रहे। यह कमजोर सबूतों, गलत वर्तनी और दुष्प्रचार से भरा हुआ है। डोजियर में आरोप लगाया गया है कि भारत ने खुद पहलगाम हमले की साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद पाकिस्तान पर सैन्य हमले का बहाना ढूंढना था। डोजियर में भारत पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने, नागरिकों पर हमला करने और झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया गया है।

पाक ने नहीं दिया गया कोई सबूत

डोजियर में भारत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया गया है। इस डोजियर में न तो कोई फोटो है, न ही कोई सैटेलाइट इमेज और न ही किसी तीसरे पक्ष की गवाही है। सबूत के नाम पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। इन सबूतों की रिपोर्ट का कोई स्क्रीनशॉट या लिंक भी नहीं दिया गया है। ऐसे में गंभीर मुद्दे पर यह दस्तावेज बचकाना और हास्यास्पद लगता है। इस डोजियर में कई जगहों पर खराब भाषा का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक ​​कि इसमें सही अंग्रेजी भी नहीं लिखी गई है। बार-बार ऐसी गलतियां होने से ऐसा लगता है कि इसे जल्दबाजी में अनुवाद किया गया है।

500 पार पहुंचे शुगर पर काल बनकर टूट पड़ेंगी इस कड़वी सब्जी की पत्तियां, BP- लिवर की बीमारी भी रहेंगी कोसों दूर, बस इस तरह कर लें सेवन, 1 हफ्ते में दिखेगा असर!