India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Revenge Plan After Train Hijack: पाकिस्तान इन दिनों लाशों के ढेर और इंटरनेशनल का सामना कर रहा है। जाफर एक्सप्रेस के हाईजैक होने के बाद से BLA कई ऐसे दावे कर चुका है, जिससे शहबाज शरीफ के फेलियर जगजाहिर हुए हैं। पीएम शहबाज के अलावा पाकिस्तानी आर्मी की भी असलियत सामने आई है। हालांकि, अब खबरें हैं कि पाकिस्तान ने बदला लेने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है और ये प्लान मीडिया रिपोर्ट्स में लीक कर दिया गया है। इस प्लान में एक ही देश टारगेट होता दिखाई दे रहा है, जिस पर अटैक हो सकता है लेकिन वो भारत नहीं है।
Pakistan ने किस पर मढ़ा आरोप?
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से ट्रेन हाईजैक मामले में भारत पर आरोप मढ़ा जा चुका है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कह दिया था कि ‘भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल है’। हालांकि, इसके पीछे कोई सबूत दिखाने में वो असमर्थ रहे। भारत के अलावा उन्होंने एक और देश का नाम लेते हुए सबूत होने की बात कही थी। शफकत अली के मुताबिक ‘इस्लामाबाद के पास इस बात के सबूत हैं कि ट्रेन हाईजैक से संबंधित कॉल अफगानिस्तान से आए थे’।
किस पर करेगा अटैक?
एशिया टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान ये मान चुका है कि अफगानिस्तान में बैठे कुछ लोगों ने ये अटैक करवाया है और अब इस देश से बदले की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का बदला पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर अटैक करके लेने वाला है। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये अटैक कब और कैसे होंगे?
बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने आम जनता के जाने दिया और 214 पाकिस्तानी जवानों को मौत के घाट उतार दिया है लेकिन पाकिस्तान ये बात मानने से साफ इनकार कर रहा है और कह रहा है कि सिर्फ 13 सैनिकों की ही जान गई है।