India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Terrorist Killed: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया और भारत के दुश्मन मौलाना मसूद अजहर के एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपने संगठन के जरिए आतंकियों की भर्ती करने वाले कारी एजाज आबिद पेशावर में अज्ञात हमलावरों का निशाना बन गए। हमले में उनके साथी कारी शाहिद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के पिस्ताखारा इलाके में एक मस्जिद से बाहर निकलते समय अज्ञात बंदूकधारियों ने कारी एजाज आबिद पर गोलियां चला दीं। इस हमले में उनका करीबी सहयोगी भी बुरी तरह घायल हो गया।

मसूद अजहर का था रिश्तेदार

पुलिस के मुताबिक, एजाज आबिद अहले सुन्नत वल जमात नामक संगठन का अहम सदस्य था। वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था। कारी एजाज आबिद का मौलाना मसूद अजहर से रिश्तेदारी का रिश्ता था और वह देवबंदी विचारधारा से भी गहराई से जुड़े थे। दोनों ने कई बार एक साथ मंच साझा किया और शुरुआती दिनों में साथ में पढ़ाई भी की। जानकारी के मुताबिक एजाज अपने संगठन के जरिए युवाओं को जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकी बनाता था।

जिंदगी भर के लिए अपंग बना सकती ये दाल, नीचे का हिस्सा हो सकता है पूरी तरह सुन्न, डॉक्टरों ने दी सख्त चेतावनी!

ऐसे चलाता था आतंक की फैक्ट्री

मसूद अजहर की योजना थी कि उसके संगठन में भर्ती सीधे न होकर दूसरे संगठनों के जरिए हो ताकि नए आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और यह पता चल सके कि वे संगठन के लिए कितने फायदेमंद होंगे। इसके लिए कारी एजाज पहले युवाओं को अपने संगठन की सभाओं में बुलाता था। फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें खतरनाक आतंकी बनाता था। इसके बाद उन्हें हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेज दिया जाता था।

पाकिस्तान में लगातार हो रही आतंकियों की हत्या

पुलिस का कहना है कि देशभर में धार्मिक लोगों खासकर देवबंदी विचारधारा से जुड़े लोगों को निशाना बनाकर हत्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं। अभी तक इस मामले में न तो हमलावरों की पहचान हो पाई है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। इस साल पाकिस्तान में आतंकी संगठनों से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों की इस तरह से हत्या की जा चुकी है। इन मामलों में पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​अभी भी खाली हाथ हैं। वे किसी को पकड़ नहीं पाए हैं, जिसके कारण वहां के कथित धार्मिक संगठनों और बड़े आतंकवादियों में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

‘वो मेरे पति को जान से मार… ‘, इस शख्स से थर-थर कांप रहीं सीमा हैदर, मंडरा रहा मौत का खतरा, CM योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार