India News (इंडिया न्यूज), Train Driver Of Jaffar Express : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक होने के बाद ऐसा खबरे सामने आ रही थीं कि ट्रेन का ड्राइवर विद्रोहियों की गोली बारी में मारा जा चुका है। लेकिन वो रिपोर्टेस गलत साबित हुई हैं और जाफर एक्सप्रेस का ट्रेन ड्राइवर अभी भी जिंदा है। ट्रेन के ड्राइवर राणा अमजद यासीन ने खुद सामने आकर ट्रेन हाईजैक के समय क्या हुआ था और उन्होंने अपनी जान कैसे बचाई उसके बारे में जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर अमजद के कई वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। उन वीडियो में अमजद ने बताया कि कैसे सूझबूझ से उन्होंने अपनी जान बचाई है।
ऐसे बचाई ट्रेन ड्राइवर ने खुद की जान
समाचार एजेंसी रॉयटर्स में अमजद ने बताया कि, बम ब्लास्ट हुआ और हमारी ट्रेन पटरी से उतर गई। मैंने तुरंत इमर्जेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी रुक गई। इसके बाद वो (बलूच विद्रोही) आए और उन्होंने ट्रेन की इंजन पर फायरिंग शुरू कर दी। मैं नीचे बैठ गया इंजन पर अपनी जान बचाने के लिए…इससे ज्यादा और क्या कर सकता था। इसके बाद 27-28 घंटे मैं इंजन पर ही बैठा रहा। अमजद ने आगे बताया कि इस दौरान विद्रोही कई बार शीशा तोड़कर अंदर आए लेकिन वो उनकी नजरों से बचने में कामयाब रहे। विद्रोहियों से बचने के लिए वो बाकी अन्य लोगों के साथ मुर्दे की तरह लेट गए थे।
पाक सरकार की चूल हिलाने वाले BLA के पास है ये अत्याधुनिक हथियार, लिस्ट देख सदमे में आ गए PM Shehbaz
छूकर निकल गई गोली
अमजद ने बताया कि उन्होंने हमें देखा और कहा कि ये तो डेड बॉडीज (मरे हुए लोगों के शव) हैं और वो हमें देखकर चले गए। उसके बाद फिर फौज की कार्रवाई में हमें बचाया गया। मीडिया से बात करते हुए अमजद ने कहा कि विद्रोहियों की एक गोली उनकी पीठ को छूती हुई निकल गई। गोली शीशे को तोड़ती हुई उनकी पीठ के पीछे से निकल गई जिसमें उन्हें बेहद मामूली खरोंच आई है।
30 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 बंधकों की भी जान गई है। इसके अलावा पैरामिलिट्री के चार जवान भी मारे गए। अहमद शरीफ ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में बंधकों को छुड़ा लिया गया है जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण को काफी सावधानी से अंजाम दिया गया। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेडियो पाकिस्तान ने बताया था कि हमलावर लगातार अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में हैं और उन्होंने बंधकों के बीच में आत्मघाती हमलावरों को बिठा रखा है।
33 विद्रोहियों को मार गिराया गया – पाक सेना
बता दें कि पड़ोसी देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब विद्रोहियों ने पूरी की पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया हो। इस ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है जो कि बलूचिस्तान का अलगाववादी संगठन माना जाता है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया है। पाकिस्तान की सरकार का आरोप है कि बीएलए को अफगानिस्तान के आतंकियों से मदद मिल रही है।