India News (इंडिया न्यूज), India Take a Dig At Pakistan in UN: शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में चर्चा हुई। इस दौरान अपनी आदतों से मजबूर पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई। भारत ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में फैल रहे आतंकवाद का एक बड़ा केंद्र है। दरअसल, पाकिस्तान ने एक बार फिर विकासशील जम्मू-कश्मीर पर अपना खोखला दावा संयुक्त राष्ट्र में पेश किया। इस पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्थसारथी हरीश ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के देश को करारा जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देश का कट्टरपंथी मानसिकता का लंबा इतिहास रहा है।

भारत ने की पाकिस्तान के बयान की आलोचना

हरीश ने पाकिस्तान के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है। अपनी आदत के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का अनुचित जिक्र किया है। जम्मू-कश्मीर का बार-बार जिक्र करने से न तो उनके दावे वैध होंगे और न ही सीमा पार आतंकवाद के उनके तौर-तरीके सही साबित होंगे। हरीश ने जोर देकर कहा, ‘पाकिस्तान राष्ट्र की कट्टरपंथी मानसिकता जगजाहिर है, जैसा कि कट्टरवाद का इतिहास है। इस तरह के प्रयासों से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और हमेशा रहेगा।

होली के रंग से सराबोर हुआ न्यूजीलैंड, हजारों की भीड़ में पीएम क्रिस्टोफर ने खेली ऐसी होली, Video देख भारतीयों की छाती हो जाएगी चौड़ी

पाकिस्तान ने भारत पर उठाई थी उंगली

एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने बलूचिस्तान ट्रेन अपहरण मामले में भारत पर उंगली उठाई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी करारा जवाब दिया गया। भारत ने कहा कि दुनिया अच्छी तरह जानती है कि “वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र” कहां है। बाद में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र सत्र में हरीश के सशक्त भाषण की प्रशंसा करते हुए एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “हरीश ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत विविधता और बहुलवाद की भूमि है। “भारत दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देशों में से एक है, जिसकी मुस्लिम आबादी 200 मिलियन से अधिक है और वह मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करने में संयुक्त राष्ट्र के साथ खड़ा है।”

महाराष्ट्र में नहीं खत्म हो रहा है औरंगजेब का मुद्दा, अबू आजमी के बाद संजय राउत ने दे दिया बड़ा बयान, अब क्या करेंगी CM फडणवीस?