India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Waziristan Masjid Blast : पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। BLA द्वारा ट्रेन हाईजैक का मामला इंटरनेशनल लेवल पर चर्चाओं में रहा था। ये केस अभी सुलझा भी नहीं था कि अब दक्षिणी वजीरिस्तान में स्थित एक मस्जिद में ब्लास्ट की खबर आ रही है। शुक्रवार को हुए इस ब्लास्ट को बेहद बारीकी से प्लान किया गया था। हैरानी की बात ये भी कि ये पिछले 4 दिन में तीसरा बड़ा आतंकी अटैक है। इस आंतकी हमले की सारी डिटेल सामने आ चुकी है, जिसे सुनकर पूरा पाकिस्तान हिल गया है।
दरअसल, शुक्रवार को अचानक पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के आजम वारसाक बाईपास रोड पर स्थित मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में एक भयानक आवाज सुनाई दी। ये आवाज एक बस धमाके की थी, जिसे दोपहर 1:45 बजे सुना गया। इस बम को बड़ी चालाकी से मस्जिद के चबूतरे पर प्लांट किया गया था। इस ब्लास्ट के लिए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) तैयार किया गया था।
ये बम मस्जिद में तकरीर देने के लिए मौलवी के लिए तैयार किए गए मंच पर फिट किया गया था। विस्फोट की खबर मिलते ही घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। इस मामले में पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम बुरी तरह घायल हो गए हैं। इसके अलावा कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें आई हैं, जिनकी अभी पहचान की जा रही है।